
पीलीभीत दुष्कर्म पीडि़ता के आरोपियों को मिले फांसी की सजा – हरदीप कौर
यूपी में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी की बेटी के साथ हुए घिनौने कृत्य की निंदा
दिशा वूमैन वैल्फेयर ट्रस्ट की टीम जल्द करेगी पीलीभीत का दौरा
मोहाली/संघोल टाइम्स/गुरजीत बिल्ला/03जून, 2024 – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी की बेटी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए दिशा वूमैन वैलफेयर ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
दिशा वूमैन वैलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महिला एक्टिविस्ट हरदीप कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखा हुआ पत्र मीडिया को जारी करते हुए कहा कि पीलीभीत में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी की नाबालिग बेटी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर से जहां उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं उत्तर प्रदेश में बसे अल्पसंख्यकों में भी असुरक्षा की भावना पैदा हुई है।
अपने पत्र में हरदीप कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए भयमुक्त शासन के बयानों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं एक नाबालिग के दिल व दिमाग पर गहरा असर करती हैं जिससे वह जीवन भर उबर नहीं पाती है।
हरदीप कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने तथा इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की मांग की है, ताकि पीडि़ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए अदालत में केस की मजबूती से पैरवी करे। हरदीप कौर ने कहा कि अगर पीडि़ता को इंसाफ नहीं मिला तो दिशा वूमैन वैलफेयर ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पीलीभीत का दौरा करके पीडि़ता से मुलाकात करेगा और उसे इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा।