कुरुक्षेत्र/SANGHOL-TIMES/21 अक्टूबर2024।(अजय शर्मा) उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि खेतों में पराली जलाने के केस में संलिप्तता पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक जिला कुरुक्षेत्र में सैटेलाइट से आई हुई आगजनी की घटनाओं में से 58 किसानों पर रुपये 1 लाख 45 हजार 500 जुर्माना लगाया जा चुका है तथा अब तक 58 किसानों के फार्म रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की जा चुकी है तथा 58 किसानों के फार्म रिकॉर्ड में एंट्री करने बारे राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि सेटेलाइट के माध्यम से भी सीधी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई किसान अपने खेतों में पराली में आग लगाता है तो तुरंत इसकी सूचना सेटेलाइट के माध्यम से अधिकारियों के पास पहुंच जाती है। जिस पर अधिकारी खेतों में पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है ताकि पर्यावरण दूषित होने से बच सके। किसानों की भूमि की उपजाऊ शक्ति नष्ट न हो, मित्र कीटों को नुकसान न पहुंचे, राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा भविष्य में बच्चों व आमजन के स्वास्थ्य पर प्रभाव ना पहुंचे इसके लिए एनजीटी ने दिशा निर्देश जारी कर पराली में आग ना लगाने बारे आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान पराली में आगजनी की सूचना पुलिस हेल्पलाइन न. 112 पर भी दे सकता है ताकि मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
