
चंडीगढ़ कांग्रेस ने BJP केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से पूछे सवाल
चंडीगढ़ कांग्रेस ने BJP केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से पूछे सवाल
चंडीगढ़/SANGHOL-TIMES/KEWAL-BHARTI/25 जून,2025 – 1975 को लगे आपातकाल को पूरे देश के अंदर भारत सरकार ने मनाया ।पहले 25 जून 1975 के आपातकाल की वर्षगांठ भाजपा के दफ्तर में मनाई जाती थी, लेकिन इस बार 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की 50 वर्ष गांठ चंडीगढ़ के अंदर सरकारी पैसे से, चंडीगढ़ के लोगों के द्वारा टैक्स में दिए गए पैसे से सेक्टर 18 के टैगोर थिएटर में मनाई गई और भाजपा के नेताओं को एक मंच प्रदान किया गया ।
चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने कहा कि इस बार भाजपा ने 25 जून को सरकारी पैसे का इस्तेमाल करके आपातकाल के दिवस को मनाया
और 26 जून को भाजपा के नेताओं ने अपने दफ्तरों में आपातकाल दिवस को मनाया।
आज भाजपा के ऑफिस में आए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी इसमें मुख्य वक्ता थे।
चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से सवाल करते हुए पूछा कि आज चंडीगढ़ में विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के साथ एक शपथ पत्र देने को भी कहा गया है
क्या यह आपातकाल की स्थिति नहीं है जिसमें विद्यार्थी को यह घोषणा करनी होगी कि वह केवल यहां पंजाब विश्वविद्यालय के अंदर पढ़ाई करेगा ना की नेतागिरी करेगा और अपने हकों के लिए धरना प्रदर्शन नही करेंगा।
उनसे सवाल किया कि आज पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट के चुनाव भाजपा की सरकार ने बंद करवा दिए हैं क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है।
हरमेल केसरी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा उस वक्त बीजेपी के नेता कहां थे जब 30 जनवरी 2024 को भाजपा के द्वारा नामित काउंसलर अनिल मसीह वोटो की गिनती में हेरा फेरी कर कर चंडीगढ़ में लोकतंत्र के हत्या की थी।
……00…..
Chandigarh Congress asked BJP Union Minister Hardeep Puri questions
Chandigarh/Sanghol-Times/Kewal-Bharti/26 June 2025- 50 years of the Emergency is celebrated by the Government of India all over the country. Earlier, the anniversary of the Emergency of 25 June 1975 was celebrated in the BJP’s party office, but this time on 25 June 2025, 50 years of the Emergency the celebration expenditure were given from the government and celebrated at Chandigarh sector 18 Tagore Theater and BJP leaders were awarded at platform.
Chandigarh Congress leader Harmail Kesari said that this time BJP celebrated the Emergency day using government money on 25 June and on 26 June, BJP leaders celebrated Emergency Day in their offices.
Today, Union Minister Shri Hardeep Puri, who came to the BJP office today, was the keynote speaker in it.
Chandigarh Congress leader Harmail Kesari asked Union Minister Hardeep Puri today in Chandigarh, students have been asked to take admission in the first year and give an affidavit. Is this is not an emergency situation in which the student will have to declare that he will only study inside the University of Punjab and will not perform a sit -in demonstration for his rights.
He asked him that today the BJP government has stopped the elections of the Senate in Punjab University, is it not a murder of democracy.
Harmel Kesari took a sarcasm at the BJP and said where were the BJP leaders when on January 30, 2024, in the counting of counselor Anil Christ Votto nominated by the BJP, he had killed democracy in Chandigarh.
—-00—–