
क्षमायाचना करना सर्वोतम मानवीय व्यवहार – सत्य पाल जैन
चण्डीगढ़/SANGHOL-TIMES/KEWAL-BHARTI/14 सितम्बर,2025. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि दूसरों को उनकी गलतियों के लिये तथा अपने द्वारा दूसरों के प्रति की गई आपतिजनक टिप्णियों के लिये क्षमायाचना करना ही सर्वोतम मानवीय विचार एवं व्यवहार है। श्री जैन ने कहा कि समय रहते आपसी मनमुटाव यदि समाप्त हो जायें तो इससे सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है तथा समाज में अनआवष्यक तनाव कम होता है।
श्री जैन आज श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सैक्टर 27 बी, चंडीगढ़ में जैन समाज द्वारा आयोजित ‘क्षमावाणी’कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को मुख्यतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे।
श्री जैन ने कहा कि यदपि क्षमायाचना करना सभी धर्मों में श्रेष्ठ माना गया है परन्तु जैन धर्म ने इसे प्रतिवर्ष एक त्यौहार की तरह मनाकर, दुनिया में एक अधभुत मिसाल पेष की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में एक कार्य करते-करते कई बार किसी मनुष्य से ऐसी बाते कह दी जाती है जिससे दूसरे की भावना आहत होती है। इसके कारण शुरू-शुरू में जो मन मुटाव होता है वो बाद में शत्रुता का रूप ले लेता है जिसका सभी पक्षों को भारी नुकसान होता है। इसलिये जैन धर्म ने क्षमायाचना की एक पर्व के तौर पर मनाकर पत्येक वर्ष में एक ऐसा अवसर दिया है जिस दिन व्यक्ति आपसी जायत्तियों के लिये क्षमायाचना करता है ताकि मनमुटाव की दुष्मनी में बदलने से पहले ही समाप्त किया जा सके।
इस अवसर पर श्री जैन को जैन समाज की ओर से सम्मानित भी किया गया।
——00——
Apologizing is the best human behaviour – Satya Pal Jain
CHANDIGARH/SANGHOL-TIMES/KEWAL-BHARTI/14SEP,2025. Former MP of Chandigarh and Additional Solicitor General of Government of India, Shri Satya Pal Jain has said that apologizing to others for the mistakes and for objectionable comments made by oneself towards others is the best human thought and behaviour. Shri Jain said that if mutual differences are resolved in time, it brings sweetness in social relations and reduces unnecessary tension in the society.
Shri Jain was addressing the gathering as the chief guest during the ‘Kshamavani’ program organized by the Jain community at Shri Digambar Jain Temple, Sector 27 B, Chandigarh today.
Shri Jain said that although apologizing is considered the best in all religions, but Jainism has set a wonderful example in the world by celebrating it like a festival every year. He said that while doing work in social life, many times a person says such things which hurt the feelings of others. Due to this, the initial resentment later takes the form of enmity, which causes great loss to all the parties.
Therefore, Jainism has given such an opportunity every year by celebrating a festival of apology, on which a person apologizes for his mutual differences so that the resentment can be ended before it turns into enmity.
On this occasion, Shri Jain was also honored by the Jain community.
——00——-