खरड विधानसभा क्षेत्र बीजेपी की महिला मोर्चा के तीनों मंडल की तरफ से मिलट दिवस मनाया
Sanghol Times/खरड/JagmeetSingh/08.08.2023 – दिनाक् 8 .8=2023 खरड विधानसभा क्षेत्र बीजेपी की महिला मोर्चा के तीनों मंडल की तरफ से मिलट दिवस मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती कमलजीत शर्मा राष्ट्र सेविका समिति खरड़ की नगर करीवाहिका और श्रीमती नीलम धीर रिटायर मुख्य अध्यापिका और समाज सेविका पार्टी की सीनियर मोस्ट कांता सिग्ला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा स्टेट कार्य करणी सदस्य, वरिष्ट नेत्री रूपा शारदा भी मौजूद रहीं। मंडल 2 की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा और महिला मोर्चा मंडल 3 की अध्यक्ष श्रीमती संतोष बंसल भी आज के इस कार्यक्रम में मौजूद रही, उनके साथ उनकी टीम के सदस्य भी आए हुए थे और मंडल 1 में से और भी बहुत सी बहनों ने हमारे साथ दिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी बहनों ने मिलेट्स से बनाए गए एक एक व्यंजन के बारे में विस्तार से चर्चा की ओर उस के लाभ भी बताए। मंडल दो की महामंत्री इन्दु शर्मा इस कार्यक्रम में मंडल 1 की महिला मोर्चा की ट्रेसरर रमनदीप कौर और वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सुनीता भाटिया, Vice President श्रीमती पूनम डोगर, श्रीमती नीलम कपूर, मीनु शर्मा योगीता वर्मा भी Mrs. भाटिया Mrs. बनारसी शामिल रहीं।