आम आदमी पार्टी सरकार चुटकलेबाजी से ही लोगों को गुमराह करके पंजाब से धोखा कर रही : विजय सांपला
Sanghol Times/होशियारपुर,( तरसेम दीवाना ) पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार का एक नुकाती कार्यक्रम केवल पिछली सरकारों को निंदना ही है जबकि करीब डेढ़ वर्ष पंजाब में सरकार बने हुए हो गए है इस सरकार का मुखी भगवंत मान यह बताए कि उसने पंजाब के लिए जमीनी स्तर पर क्या काम किए है। विचार प्रकट करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व चेयरमैन एस.सी. कमिशन विजय सांपला ने एक होटल में प्रैस कान्फ्रैंस दौरान बताया कि यदि यह बात मान भी ली जाए कि पिछली सरकारों ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया तो फिर भी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान को यह लाइसैंस नहीं मिल जाता कि पंजाब के लोगों की बहुसम्मति के साथ बनी आम आदमी पार्टी सरकार लोग भलाई के लिए कोई जमीनीस्तर पर काम करने की बजाए केवल ब्यानबाजी व चुटकलेबाजी से ही लोगों को गुमराह करती रहे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पंजाब में आए बाढ़ो व कोरोना काल दौरान केन्द्र सरकार ने बडेÞ फंड प्रदेश को देकर लोगों की भलाई के लिए योजनाएं शुरु करने के लिए कहा पर मौजूदा सरकार ने अपने हिस्से आते फंड ना देकर लोगों के साथ बड़ा धोखा किया है। विजय सांपला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले पहले प्रदेश के लिए बड़ी राहतें व योजनाओं की घोषणा जल्दी ही करना है जिसमें पंजाब के लिए हैरानकुन योजनाएं भी शामिल होंगी। पत्रकारों द्वारा कुछ स्थानीय मागों के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि वह समय आने पर इसके बारे में ठोस प्रयास करेंगे ताकि शहर निवासियों को दरपेश मुश्किलों को हल किया जा सके। इस अवसर पर साहिल सांपला, भारत भूषण वर्मा, कमल वर्मा व अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।