
*खरड़/पंजाब/19जून,2022 – *हिमाचली महासभा पंजाब द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया व कुछ अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई*
हिमाचली महासभा पंजाब द्वारा अपनी मासिक बैठक का आयोजन श्री रविंद्र कुमार कपूर जी की अध्यक्षता में और संस्थापक सदस्य सुधीर गुलेरिया जी की उपस्थिति में किया गया. इस बैठक में बहुत ही अहम जिम्मेदारियां दी गई.
रूपा शारदा जी को (अध्यक्ष महिला विंग), अनुपमा शर्मा जी को (उपाध्यक्ष महिला विंग) रजनी ठाकुर जी को (महासचिव महिला विंग), राहुल देव (अध्यक्ष यूथ विंग), संजीव कुमार परमार (सचिव यूथ विंग) व सुभाष ठाकुर (सचिव यूथ विंग) की जिम्मेदारी सौंपी गई
इसके अलावा सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य अहम फैसलों पर भी चर्चा हुई व निर्णय लिए गए. इस बैठक में सभा के अन्य साथियों मोहिंदर सिंह, अरुण डोगरा, अश्वनी जी, अमित कुमार, कल्पना जी, अनिल कुमार, राकेश मेहरा, सुभाष चंद, देशराज राणा, चंपा देवी जी व कुछ अन्य साथियों ने हिस्सा लिया
हिमाचली महासभा पंजाब द्वारा अपनी मासिक बैठक का आयोजन श्री रविंद्र कुमार कपूर जी की अध्यक्षता में और संस्थापक सदस्य सुधीर गुलेरिया जी की उपस्थिति में किया गया. इस बैठक में बहुत ही अहम जिम्मेदारियां दी गई.
रूपा शारदा जी को (अध्यक्ष महिला विंग), अनुपमा शर्मा जी को (उपाध्यक्ष महिला विंग) रजनी ठाकुर जी को (महासचिव महिला विंग), राहुल देव (अध्यक्ष यूथ विंग), संजीव कुमार परमार (सचिव यूथ विंग) व सुभाष ठाकुर (सचिव यूथ विंग) की जिम्मेदारी सौंपी गई
इसके अलावा सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य अहम फैसलों पर भी चर्चा हुई व निर्णय लिए गए. इस बैठक में सभा के अन्य साथियों मोहिंदर सिंह, अरुण डोगरा, अश्वनी जी, अमित कुमार, कल्पना जी, अनिल कुमार, राकेश मेहरा, सुभाष चंद, देशराज राणा, चंपा देवी जी व कुछ अन्य साथियों ने हिस्सा लिया