SangholTimes/JagmeetSingh/21.06.2022/Mohali-
आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगादिवस पतंजलि योगपीठ के तत्वधान से खरड़ मे विभिन्न जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिस मे सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम , महिला पतंजलि योग समिति ,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट , पंतजलि योग समिति व युवा भारत के सामुहिक प्रयास से सम्पन्न किया गया ।
इस कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के सदस्यो ने भी अपना पूरा योगदान दिया व साथ मिलकर योग किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगरपार्षद श्रीमति जसप्रीत व खरड़ के SDM श्रीमान रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों श्रीमान निर्मल, अंजू शर्मा, पवन शर्मा, अनिल जी, सीमांत जी, रेनू, अंजना जी, कमलजीत, कचन, अंजना, सुखविंदर, चांद गुप्ता, संगीता, अनिल वर्मा, विकास ज्योति बंसलa,मीना जोशी,सुनीता भटिया, उर्वशी, कविता, निधि, रूपा शारदा व अन्य योग साधको ने व रोटरी क्लब के प्रधान श्रीमान कमलदीप टिवाना व उनकी टीम ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम के अंत मे सभी पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया व सभी प्रतिभागीयो को पौधे वितरण किए गये।
धन्यवाद सहित
मिडिया प्रभारी, खरड़
सीमांत रयात।