राधे राधे ट्रस्ट की ओर से योग साधको ने नेचर पार्क मे मनाई दिवाली
मोगा/संघोल-टाइम्स(प्रीति-धारा)04नव.,2024 – राधे राधे ट्रस्ट की महिलाओ द्वारा दीपावली पर पौधे लगा , दीये ओर मोमबतियाँ जगा कर दिवाली मनाई व आपस मे प्रेम पूर्वक एक दूसरे के साथ मिल कर रहने का सन्देश दिया । राधे राधे ट्रस्ट का शाम का ग्रुप संभालने वाली योग गुरु पूनम अरोड़ा ने ट्रस्ट की संचालिका राजश्री शर्मा ओर वायस प्रधान रीटा बावा को दिवाली के तोहफा देकर उनका स्वागत किया गया। योग साधिकाओं ने मिल कर पूनम अरोड़ा का स्वागत किया । पूनम अरोड़ा ने कहा आज से 5 साल पहले मैं घर पर ही रहती थी राजश्री शर्मा के साथ जुड़ मैंने लोगो के साथ जुड़ना ओर समाज सेवा करने का हुनर सीखा मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं जो ऐसी सेवा करने का मौका मिला जिससे लोगो की तकलीफे दूर होती है ओर चेहरे पे मुस्कुराहट भी आती है अब ज़ब तक सांस है मैं ऐसे ही लोगो की सेवा करती रहूँगी ।
इस मोके पर अनु, तरसेम, शमा, कृष्णा, पूजा, प्रेरणा, पिंकी, हरदीप, तेज़प्रीत, रानी, तनीषा, मंजू, कुलदीप, राधिका, तनीषा, आकांशा, तानिया आदि मौजूद थे ।
