ट्रैफ़िक माह 01-31 जनवरी के तहत चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों को बताते हुए नए साल में ट्रैफ़िक पुलिस ने मोटर चालको को जागरूक किया

चंडीगढ़/संघोल-टाइम्स/केवल-भारती/06जनवरी, 2025- चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा में ट्रैफिक के नियमों को जागरुक करते हुए एक नए साल में स्कूल के कुछ बच्चों को बुलाया गया और उनको समझाया गया कि ट्रैफिक के नियमों को कैसे पालन करना चाहिए। उसे पर छोटे बच्चों का कंपटीशन ड्राइंग के द्वारा किया गया । उसमें 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे ने ड्राइंग की। उसके बाद उनको फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस से सम्मानित किया गया। उसमें काफी बच्चों ने हिस्सा लिया। उसमें तन्मय महाजन जो की कक्षा 6th बी माउंट कार्मल स्कूल सेक्टर 47 सी उसको फर्स्ट और सेकंड प्राइस से सम्मानित किया गया। उसने ट्रैफिक के काफी अच्छे से ड्राइंग पर नियम बताएं कि हमें रोड सेफ्टी में क्या-क्या करना चाहिए, उसको चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया और बच्चों को भी सम्मानित किया गया उनको पुरस्कार और मेडल दिए गए व कार
चालकों, थ्री वहीलर चालकों व आम जन को भी ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के बारे में बताया।
