
हरियाणा उदय के तहत लीडरशिप ट्रेनिंग तथा कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Sanghol Times/पंचकूला/12 जून, 2023(हरमिंदर नागपाल)आज नाडा गाँव में आसमान फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही लाइब्रेरी में हरियाणा उदय कम्युनिटी आउटरीच के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा रेड क्रॉस के साथ मिलकर यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग तथा कम्युनिटी कार्यक्रम आयोजित किया ।जिसमें असमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा तथा पाई अकैडमी की संस्थापक शिक्षाविद् श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों को लीडरशिप के बारे में जागरूक किया ।श्रीमती प्रियंका पूनिया ने छात्रों को बताया कि यह व्यक्तिगत प्रभाव है जो आपको लीडर बनाता है । आपका पद या पैसा आपको लीडर नहीं बनाता । आप एक उद्देश्य को लेकर अगर एक कम्युनिटी बना सकते हैं तो आप एक लीडर हैं । यह उद्देश्य स्वास्थ्य,पर्यावरण या स्वरोज़गार भी हो सकता है । दूसरों को जागरूक करने से पहले आप स्वयं जागरूक रहे । पैसा या पद दबाव बना सकता है पर प्रभाव नहीं । एक लीडरशिप का कम्युनिटी में प्रभाव होना चाहिए। आपको कितने लोग जानते हैं या कितने फ़ॉलोवर्स हैं इसका लीडरशिप से कुछ लेना देना नहीं है।आप सचमुच में लोगो के जीवन पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं ये लीडरशिप हैं । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जो भी फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग उन्हें दे गयी है वो उसे अपने घर तथा आस पड़ोस में फैलायें तथा सबको जागृत करें । इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन द्वारा नो चाइल्ड लेबर डे पर चाइल्ड लेबर के ख़िलाफ़ प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी ।श्रीमती पुनिया ने इस अवसर पर लड़कियों को माहवारी में रखने वाली सावधानियों तथा बीमारियों के लिए भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर सभी एनजीओ के पदाधिकारियों के सामने आसमान फाउंडेशन के आरआरआर प्रोजेक्ट यानी रिड्यूस ,रियूज़ तथा रीसायकल के तहत पहला प्रोडक्ट भी लॉंच किया गया । खजूर से बनी झाड़ू दो बच्चों कन्हिया तथा काजल ने बनाया । इसमें झाड़ू प्लास्टिक की स्टिक का रियूज़ किया तथा बिना प्लास्टिक के भी झाड़ू बनायी । इसे बच्चों का स्वरोज़गार बनाया जाएगा ।श्रीमती पूनिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी एनजीओ प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि हमें यह नहीं देखना कि हम किस बैनर के नीचे काम कर रहे हैं हमारा मक़सद सिर्फ़ जन कल्याण का होना चाहिए तथा उन्होंने सभी एनजीओ को साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया ।रेड क्रॉस की टीम द्द्वारा इस अवसर पर ट्रेनिंग दी गयी कि किस तरह से हृदयघात के समय सीपीआर द्वारा जान बचायी जा सकती है।इस क्षेत्र में पहुँच से साँप बहुत घूमते हैं इसलिए बच्चों को बताया गया कि साँप के काटने पर उन्हें क्या करना चाहिए ।बच्चों को मिर्गी के दौरान क्या करना चाहिए तथा नकसीर के समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए ।इस अवसर पर रोटरी क्लब के मुकेश अग्रवाल ,ह्यूमन राइट्स के नरेंद्र जी ,गंभीर सिंह रावत ,शांति बहुगुणा ,परिवर्तन एनजीओ से उषा देवी ,रेडक्रॉस से रमेश चौधरी , श्रीमती नीलम कौशिक ,रेणु शर्मा ,एडवोकेट कुलविंदर कौर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार ने श्रीमती पूनिया तथा आसमान फाउंडेशन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।सभी बच्चों को रिफ्रेश मेंट दी गई ।फ़ाउंडेशन के संस्थापक मुनीश पुंडीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।