
हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार: प्रो. राजेश वैद्य
तरावड़ी के संत गुरू रविदास मंदिर में कांग्रेस नेता का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत
Sanghol Times/तरावड़ी/21जून2023 (राजकुमार खुराना)। हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. राजेश वैद्य ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है और आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से भाजपा पार्टी का सफाया हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. राजेश वैद्य तरावड़ी के वार्ड नंबर-6 स्थित संत गुरू रविदास जी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्र्ताओं एवं वार्डवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नगरपालिका की पूर्व पार्षद पूजा रानी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल-मालाओं से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. राजेश वैद्य का स्वागत किया। कार्यकत्र्ताओं एवं वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रो. राजेश वैद्य ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कुशासन व गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और हुड्डा शासनकाल को याद कर रहा है। उन्होंने नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार भी किया। वैद्य ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार निरंतर गरीब सहित हर वर्ग के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है। हरियाणा में चारों तरफ अपराध का बोलबाला है और आपराधिक तत्व सरेआम अपराधों को अंजाम दे रहे है। हर वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। कांग्रेस नेता प्रो. राजेश वैद्य ने कहा कि बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, भुखमरी, गरीबी में हरियाणा नंबर वन बन चुका है। वैद्य ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की बनेगी और कांग्रेस ही जनता को साफ, स्वच्छ व भयमुक्त शासन प्रदान करने में पूरी तरह से सक्षम है। हुड्डा द्वारा जनहित में की गई सभी घोषणओं को सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।
फोटो न:-4– वार्ड नंबर-6 में कार्यकत्र्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता प्रो. राजेश वैद्य।