हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया सलाहकार अमित आर्य को दिल्ली से चंडीगढ़ वापस बुलाया
पत्रकारों में छाई खुशी की लहर – हरियाणा निवास चंडीगढ़ में पत्रकारों ने किया भव्य स्वागत
Sanghol Times/चंडीगढ़/29.06.2023(हरमिंदर नागपाल) – पत्रकारिता से जुड़े हुए अमित आर्य किसी पहचान के मोहताज नहीं 2014 से जब से बीजेपी ने हरियाणा में सरकार संभाली थी, तब से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वास पात्र रहे अमित आर्य ने हरियाणा सैक्टरीएट में मीडिया सलाहकार का पदभार संभाला था। तबसे हरियाणा सरकार व पत्रकारों के बीच आपसी भाईचारा व सदभावना बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी, मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी व रूझान दिल्ली में बढ़ जाने से आपको मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में मीडिया सलाहकार लगा दिया। आप का कद और रूतबा और बढ़ जाने से आप पर सरकार व परिवार का दबाव और भी बढ़ गया था। जिसको आपने बाखूबी निभाया ।
अब 2024 के चूनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमित आर्य को यह जिम्मेदारी सौंप दी । कल ही उनके चंडीगढ़ के लिए आर्डर हुए और आप ने चंडीगढ़ में हाजरी भर दी ।
सभी पत्रकारों ने हरियाणा निवास में पहूंचते ही अमित आर्य का बुके व फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सीनियर जर्नलिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया तथा वैब चैनल वाले सभी पत्रकारों ने बारी बारी अमित आर्य का स्वागत किया तथा कुछ सुझाव भी दिए । कहा कि आपके दिल्ली चले जाने से काफी कमी महसूस कर रहे थे वो आपके आ जाने से दूर हो जाएगी, अमित आर्य ने सभी का आभार प्रकट किया गया।