भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टण्डन ने दूर-दूर से आए कावड़ियों का अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं
Sanghol Times/14.07.2023/पंचकुला- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टण्डन ने आज स्वास्तिक विहार पंचकुला में गुरचरण दास काला द्वारा शिवभक्त कावड़ियों के लिए चलाए जा रहे लंगर स्थान पर पंहुंच कर लंगर सेवा की प्रशंसा की साथ ही साथ दूर-दूर से आए कावड़ियों का अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि पिछले चार दिनों से चलाए जा रहे इस लंगर में रोज लगभग 7000 से 8000 लोग खाना खा रहे हैं। इस अवसर पर एरिया पार्षद सुरेश वर्मा, सरबजीत सिंह सरभा और कई श्रद्धालु मौजूद रहें।
—