विजिलेंस ने बीजेपी के पूर्व विधायक की शिकायत पर 24 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
ड्राइवर और गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाना लूटा – सरूप चंद सिंगला
Sanghol Times/Bureau/चंडीगढ़/20जुलाई,2023
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल अब विजिलेंस ब्यूरो के रडार पर आ गए हैं. विजिलेंस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी कर 24 जुलाई को पेश होने को कहा है. भाजपा के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने बठिंडा में पुडा की संपत्ति को लेकर मनप्रीत बादल के खिलाफ विजिलेंस को शिकायत दी थी। उन पर पुड्डा की संपत्ति कम दाम पर बेचने का आरोप था. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मनप्रीत सिंह बादल को यह नोटिस वित्त मंत्री रहते हुए बठिंडा शहर के पॉश इलाके में सस्ते दाम पर कमर्शियल जमीन खरीदने के मामले में भेजा गया है. शिकायत के बाद मामले की जांच निगरानी ब्यूरो द्वारा की जा रही है. इसके अलावा सिंगला ने मनप्रीत बादल के खिलाफ अनाज परिवहन घोटाले की भी विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 से 2022 तक बादल ने गेहूं और धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर और गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाना लूटा। इस मामले में उनके रिश्तेदार जोजो का नाम भी सामने आया था. विजिलेंस भी इसकी जांच कर रही है। विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी हरपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह बादल को 24 जुलाई को विजिलेंस कार्यालय में तलब किया गया है।