शहर मे बड़ी तेजी से फैल रहा आई फ्लू, रोगियो की सख्यां बढ़ीहुये।
Sanghol Times/तरावड़ी/24 जुलाई,2023(राजकुमार खुराना) – बरसाती मौसम के कारण शहर में आई फ्लू बड़ी तेजी से फैल रहा है। आंखों के अस्पताल मानव सेवा दल में रोजाना 100 से 150 आई फ्लू के मरीज आंखों का चेकअप कराने के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में रोगियों की भीड़ लगी हुई है। इसमें बड़े बूढ़े बच्चे व महिलाएं भी आई फ्लू से ग्रसित हैं। मानव सेवा दल के डॉक्टर मानव चौहान का कहना है यह बीमारी छुआछूत की है इसका वायरस दूसरे व्यक्ति के संपर्क में बहुत जल्दी आता है। इसलिए आई फ्लू रोगी से को अपनी दूरी बनाकर रखें। जितना भी हो सके रोगी अपने परिवार में उचित दूरी बनाकर रखें। समय रहते आंखों का चेकअप करवाएं और इसके बचाव के लिए समय-समय पर आंखों को ताजे पानी से धोएं और डॉक्टर की सलाह से कोई आई ड्रॉप का प्रयोग करें।
फोटो न:–3-मानव सेवा दल मे आई फ्लू रोगी चैकअप करवाते हुये।