सुरीली आवाज के मालिक और मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा का लुधियाना के डीएमसी में निधन
Sanghol Times Bureau/लुधियाना/26 जुलाई,2023
सुरीली आवाज के मालिक और मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा का आज बुधवार सुबह 6.30 बजे लुधियाना के डीएमसी में निधन हो गया। यह जानकारी उनके बेटे मनिंदर छिंदा ने दी है। बता दें कि स्वर्गीय छिंदा पिछले कई दिनों से बीमार थे। पहले उन्हें दीप अस्पताल लुधियाना में भर्ती कराया गया था और उसके बाद कुछ दिन पहले उन्हें डीएमसी में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा की मौत की अफवाह उड़ी थी।