बिजली की तारें आमने सामने के दोनो सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 2000 बच्चों के खतरे का कारण बन गई
Sabghol Times/तरावड़ी/08अगस्त,2023(राजकुमार खुराना) — तरावड़ी के आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के गेट के ठीक ऊपर लकड़ी की एक पतली फट्टी से बंधी बिजली की तारें आमने सामने के दोनो सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 2000 बच्चों के खतरे का कारण बन गई है, क्योंकि जिस दिन भी तेज हवा आई इन तारों के गिरने का खतरा बन सकता है और ऐसा हुआ तो हादसा कितना बड़ा होगा अंदाजा लगाना मुश्किल है। तीन माह पहले यहां एक पोल लगा था जो तेज आंधी में गिर गया उसके बाद ये तारे इस तरह लकड़ी के फट्टी पर बांध दी और बिजली निगम दोबारा पोल लगाना भूल गया। तरावड़ी निवासी अनिल कुमार, प्रेम चंद, सुभाष सचदेवा, मोहन लाल, महेंद्र कुमार, देवी दयाल व सतीश कटारिया का कहना है कि जिस जगह ये तारें लकड़ी के फट्टी के साथ बंधी है वहां एक तरफ माडल स्कूल का मैदान है तो उस गेट के ठीक सामने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोनो जगह मिलाकर करीब दो से ढाई हजार बच्चे पढ़ते है और जिस समय स्कूल की छूट्टी होती है तो पूरी सडक़ बच्चों से भर जाती है। ऐसे समय में यदि तेज हवा या फट्टी के कमजोर होने से नीचे गिरी तो बहुत से बच्चो को अपनी चपेट में ले सकती है, क्योंकि यह तारे हाईवोल्टेज और बिना कवर वाली है। इन लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार इस बारे में बिजली निगम अधिकारियों को इस समस्या व इससे बने खतरे के बारे में बताया लेकिन किसी ने भी इसे गहराई से नही लिया। इन लोगों की मांग है कि बिजली निगम तुरंत यहां पर नया पोल लगाकर तारें उस पर लगाए ताकि बच्चे खतरे से बाहर आ सके।
इस बारे में बिजली निगम के एस डी ओ ने बताया कि उन्होंने पहले भी वहां नया पोल लगाने के लिए कहा था, लेकिन पत्ता नही क्यों लापरवाही बरती गई। उन्होने कहा कि वह बुधवार की सुबह जे ई को बुलाकर उससे इसका जवाब लेगे बल्कि सुबह ही टीम को भेजकर इसका पक्का समाधान करवाया जाएगा।
फोटो न:– 5–पतली फटटी के सहारे बंधी हाईवोल्टेज बिजली की तारे
