
इग्नू में दाखिलों की अंतिम तिथि 20 सितम्बर तक बढ़ाई गई: डा धर्म पाल
कमाई करते हुए पढ़ाई करने का अवसर देती है इग्नू: डा धर्म पाल
एससी-एसटी विद्यार्थीयों का बीएजी, बीएससीजी और बीकॉमजी पाठ्यक्रमों में फ्री दाखिला: डा धर्म पाल
Sanghol Times/Bureau/11.09.2023 -इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है इग्नू में जुलाई 2023 सेशन के लिए एडमिशन अभी चल रहे है इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं.
आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है के वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते है आज अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे है साथ में अपना काम काज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तयारी कर रहे है
उन्होंने बताया की ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी 10+2 की परीक्षा पास की है वे सभी इग्नू तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीएजी, बीएससीजी और बीकॉमजी कोर्स में फ्री एडमिशन ले सकते हैं. फ्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के माता पिता की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्हें सिर्फ 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 500 रुपये डेवलपमेंट फीस देनी होगी. इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कर सकते हैं. इग्नू में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को छोड़कर बाकि पाठ्यक्रमों में एडमिशन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर तक बढ़ा दी है
———————————
डॉ धर्म पाल
Dr Dharam Pal,
क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी
Regional Director(I/c)
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल / IGNOU Regional Centre Karnal
Plot No. 5, Sector -12 (Part-1) Urban Estate Karnal-132001.
ई-मेल(e-mail): [email protected]
Website: http://rckarnal.ignou.ac.in/