22 से 24 सितंबर तक गोविन्द सदन में मनाया जायेगा बाबा श्रीचंद साहिब महाराज प्रकाशोत्सव
Sanghol Times/दिल्ली/Bureau/21.09.2023 – गुरु नानकदेव जी के ज्येष्ट पुत्र उदासीन सम्प्रदाय के संस्थापक बाबा श्री चन्द्र जी का प्रकाट्य 8 सितम्बर 1494 को हुआ था एवं 13 जनवरी 1629 को वह देवलीन हो गये थे जिनकी पुण्य स्मृति में उनके परम् शिष्य देवलीन परम् सन्त बाबा विरसा सिंह की तपोस्थली दिल्ली स्थित गोविन्द सदन में बाबा श्रीचंद साहिब जन्म दिवस प्रकाशोत्सव के रूप बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा बाबा श्रीचंद का जन्म पंजाब के कपूरथला जिला के सुल्तानपुर लोधी में हुआ था, उनकी माता का नाम सुलखनी था, जन्म के समय उनके शरीर पर विभूति की एक पतली परत तथा कानों में मांस के कुंडल बने थे जिनके कारण लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानने लगे। जिस अवस्था में अन्य बालक खेलकूद में व्यस्त रहते हैं उस समय बाबा श्रीचंद गहन वन के एकान्त में समाधि लगाकर बैठ जाते थे। कुछ बड़े होने पर वे देश भ्रमण को निकल पड़े और अपनी वाणी एवं चमत्कारों से दीन-दुखियों के कष्टों का निवारण किया, उनके प्रमुख शिष्य श्री बालहास, अलमत्ता, पुष्पदेव, गोविन्ददेव, गुरुदत्त भगवद्दत्त,
कर्ताराय, कमलासनादि मुनि, विरसा सिंह हुये हैं। गोविन्द सदन के बाबा हरदीप सिंह ने बताया कि बाइस सितंबर से चौबीस सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 22 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 02:00 बजे से अखंड पाठ शाहिब, 08:15 से 09:30 धन-धन बाबा श्री चंद हवन, प्रातः 11:00 बजे से प्रेक्षागृह में बच्चों के कार्यक्रम होंगे। शनिवार 23 सितंबर को 08:15 से 09:30 धन धन बाबा श्रीचंद हवन 11 से 03 बजे तक नमन सिमरन और कीर्तन, शाम 5:00 बजे विशेष हवन सम्पन्न होगा। रविवार 24 सितंबर को प्रातः 2:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब भोग, 10:00 से 2:00 बजे प्रातः कीर्तन समागम, प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फ्री मेडिकल कैंप का का आयोजन किया जायेगा। गोविन्द सदन की ओर से भारतीय एवं देश विदेश के सभी श्रद्धालुओं से सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है उल्लेखनीय है कि एकात्म मानववाद एवं सर्वधर्म सदभाव के विश्वविख्यात सन्त बाबा विरसा सिंह की तपोस्थली आध्यात्मिक केंद्र गोविन्द सदन, गदाईपुर, महरौली दिल्ली स्थित आश्रम पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रीचंद साहिब प्रकाशोत्सव त्रिदिवसीय आद्यात्मिक कार्यक्रम श्रंखलाओं के साथ हर्सोल्लास से सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम के दौरान बाबा गगनदीप सिंह के दर्शन श्रद्धालुओं को प्राप्त होंगे। अनुमान के मुताबिक देश विदेश से आये लाखों श्रद्धालु मत्था टेकते हुये सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दौरान गोविन्द सदन में निर्मित भव्य जीसस पैलेस, मस्जिद, एवं मन्दिर पर उनके अनुयायियों के पूजन पद्धति के अनुसार अखण्ड पाठ, निरन्तर शतचण्डी पाठ, जाप साहिब व हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा का पाठ व हवन पूजन, प्रार्थना, इबादत व पूजा इत्यादि कार्यक्रम भी अनवरत चलता रहेगा। आयोजन के दौरान प्रमुख सेवादार बाबा हरदीप सिंह के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में चौबीसों घण्टे चलने वाले अखण्ड धुने में देशी घी, हवन मसाले, मेवा मिष्ठान, फलफूल व नारियल की आहुतियों के साथ धन धन बाबा श्रीचन्द साहिब, नमः शिवाय आदि जप व पाठ से गुंजायमान गोविन्द सदन का लगभग पचहत्तर एकड़ क्षेत्रफल विश्वप्रसिद्ध तीर्थ के रूप में गुंजायमान होगा। ईश्वरीय शक्ति के अवतार के रूप में विख्यात बाबा श्रीचंद साहिब के शिष्य बाबा विरसा सिंह के इंटरव्यू को आयीं वाशिंगटन पोस्ट अमेरिका की मान्यता प्राप्त पत्रकार मैरीपैट कोरफिशर बाबा के दिव्य स्वरूप व एकात्म मानववाद की प्रेरणा वशीभूत होकर बाबा जी की सेवा में ही समर्पित हो गयीं। जानकारों के अनुसार मैरी के समर्पण व मानव सेवा से प्रसन्न होकर बाबा जी ने मैरी को गोविन्द सदन स्थित जीसस पैलेस चर्च का प्रमुख सेवादार बना देश भर में मानवसेवा का दूत बनाकर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई और वह अभी भी महाराज जी के निर्देशानुसार अरदास करते हुये दीन दुखियों की सेवा में समर्पित हैं। यहाँ देश विदेश से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुजन अपनी मनौतियों और समस्याओं के समाधान हेतु आते हैं जिनकी अरदास बाबा हरदीप सिंह व मैरीपैट कोरफिशर द्वारा लगाई जाती है। प्रकाशोत्सव के दौरान व्यवस्था प्रमुख उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सरदार रॉय सिंह के साथ मुख्यरूप से गोविन्द सदन के सेवादार सुखबीर सिंह, बाबा भूपेंद्र सिंह चलतुआ साहिब, शिवसदन गढ़गंगा के बाबा टहल सिंह, प्रेमपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश दत्त शर्मा, बजाज ग्रुप के निदेशक डॉ० अजय विक्रम सिंह, चंडीगढ़ से संघोल टाइम्स के मुख्य संपादक जितेंद्र पाल सिंह आदि सेवादारों सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन शीश नवाने एवं व्यवस्था संभालने हेतु सम्मिलित होंगे।