हिन्दू नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही पंजाब सरकार : भारद्वाज
Sanghol Times/फगवाड़ा/03 अक्टूबर,2023(शिव कौड़ा) – अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब प्रधान दीपक भारद्वाज ने बताया कि खालिस्तान का खुल कर विरोध करने वाले हिन्दू नेताओं की सुरक्षा से पंजाब सरकार द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से बार-बार अलर्ट किया जा रहा है कि पंजाब के कई हिन्दू नेता आतंकियों और उनके गुर्गे गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। बावजूद इसके पुलिस द्वारा त्यौहारों के आस-पास एक या दो सुरक्षा कर्मी यह कह कर भेज दिये जाते हैं कि आपकी जान को खतरा है लेकिन जैसे ही त्यौहार गुजर जाता है तो सुरक्षा कर्मी भी वापिस बुला लिये जाते हैं। दीपक भारद्वाज के साथ मौजूद रहे समिति के सिटी प्रधान बिट्टू भमरा, सुनीश लाडी अग्रवाल एवं राकेश शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में तो दीवाली, दशहरा जैसे अनेकों त्यौहार हैं और रामलीला में भी हिन्दू नेताओं का देर सवेर जाना-आना होगा। जिसे देखते हुए मात्र एक या दो दिन के लिये सुरक्षा कर्मी देने और वापिस लेने की आंख मिचौली सीधे तौर पर हिन्दू नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पिछले अनुभवों से सबक लेना चाहिये क्योंकि अनेकों संगठनों के कई बड़े हिन्दू नेताओं को पिछले कुछ वर्ष के दौरान निशाना बनाया जा चुका है। यह खतरा तब ज्यादा बढ़ जाता है जब विदेशों में खालिस्तानियों की सक्रियता लगातार बढ़ती दिखाई पड़ती है और वे वीडियो जारी करके सोशल मीडिया पर भारत सरकार तक को भी धमकाने से नहीं चूकते। समिति नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसी हिन्दू नेता के साथ सरकार अथवा पुलिस की लापरवाही के चलते कोई अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवारी पुलिस और सरकार की होगी।