जिला फूड सेफटी विभाग की और से दुकानदारों को साफ सुथरा व स्वच्छ सामान बेचने के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया
साथ में दुकानदारों को फूड सेफटी एक्ट के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिए अवेयर किया गया
संघोल टाइम्ज/07अक्तूबर 2023/शाहपुर कंडी/राहुल शर्मा
जैसे जैसे त्योहारों का समय समीप आ रहा है, उसके लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य व मिलावटी बस्तुयों को बेचने से रोकने के लिए पंजाब फूड सेफटी विभाग ने कमर कस ली है, जिसके तहत आज स्थानीय गोल मार्किट में सहायक आयुक्त डाक्टर जीएस पन्नू, फूड सेफटी अधिकारी रमन विरदी, फूड सेफटी अधिकारी नेहा शर्मा व अन्य की और से विशेष जागरूकता कैंप कम सैमिनार आयोजित किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्रभर से दुकानदारों, रेहडियों बाले, फडियों वाले व अन्य खाने पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों को बुलाया गया। इस जागरूता कम सैमिनार में फूड संरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त जीएस पन्नू,एफएसओ रमन विरदी,एफएसओ नेहा शर्मा व अन्य ने आए हुए दुकानदारो, रेहडी वालों व अन्य को बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार, जो भी दुकानदार जो कि खाने पीने का सामान बेचने का कार्य करता है, यदि उसकी आय प्रति वर्ष 12 लाख रूपए से कम है तो वह अपना फूड सुरक्षा एक्ट के तहत अपना पंजीकरण जरूर करवाए तथा जिनकी आय प्रतिवर्ष 12 लाख रूपए से अधिक है वह अपना लाईसैंस जरूर बनाए ताकि भविष्य में उक्त दुकानदार को कोई परेशानी न हो सके। उन्होनें बताया कि बिना पंजीकरण व लाईसैंस के कोई भी दुकानदार खाने पीने का सामान नहीं बेच सकता है। इसके साथ ही उन्होनें रेहडी वाले दुकानदारों को भी अपील की है कि वह भी अपना पंजीकरण जरूर करवाए तथा साफ सुथरा व बिना मिलावट के सामान को ही बेचे। बनाए गए प्रमाण पत्र को दुकानदार अपनी दुकान के बाहर लगा कर डिसप्ले भी करेगा। उन्हेानें बताया कि आज के कैंप में लगभग 12 दुकानदारों ने अपने पंजीकरण व लाईसैंस के लिए उनके पास आवेदन किया है तथा चाहे तो दुकानदार अपना पंजीकरण व लाईसैंस आनलाइन भी बनवा सकता है। उन्होनें कहा कि शीध्र ही त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है, जिसके लिए विशेषकर हलवाई व अन्य दुकानदार बिना मिलावट की अपने सामान को बेचे तथा पूरा सामान पूरी तरह ढक कर ही रखे ताकि कोई भी गंदगी न पास आ सके। विभाग की और से शीध्र ही फूड सुरक्षा अधिनियम के तहत छापेमारी की जाएगी तथा मिलावटी व गलत सामान बेचने पर सैंपल भरे जाएगें, जिसके लिए सरकार की हिदायत अनुसार पूरी कार्रवाई भी की जाएगी।