Sanghol Times/करनाल/घरौंडा,25 नवंबर,2023/प्रवीण कौशिक –
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को श्री गुरू नानक देव जी की जयंती से पहले निकाले जा रहे नगर कीर्तन में शामिल होकर पालकी साहिब के समक्ष माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख व समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू नानक देव जी की मेहर पूरे प्रदेशवासियों पर बनी रहे और हरियाणा दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए। श्री गुरु नानक देव जी भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएँ, विचार एवं मानव-मात्र की सेवा के प्रति उनका दृढ़ संकल्प, हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है। आइए, हम श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें। इस मौके पर डेरा कार सेवा से बाबा सुक्खा सिंह जी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सिरोपा भेट किया।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिनिध संजय बठला, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा कार्यकर्ता मनमीत बावा, गुलाब सिंह मुनक, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा मौजूद रहे।