भगवंत मान ने मेरी बदनामी के चक्कर में सभी सिखों को बदनाम किया – मजीठिया
Sanghol Timrs/अमृतसर/02 दिसंबर,2023 – पूर्व मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता सरदार विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने आज यहां अमृतसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मजीठिया परिवार की बदनामी करने पर आमद मानसिक तौर पर बौखलाये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सारे सिख कोम को ही घोड़ा चोर बताकर सिख कोम का अपमान करवाया है । यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मजीठिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत व उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत की निहंग सिंहो के साथ नजदीकी के मध्य नजर सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा आकाल बूपगा पर करवाई पुलिस हमले में बेनकाब होने के बाद बौखला गए हैं l पर उन्होंने मेरी परिवार की बदनामी करवाने के चक्कर में सारी सिख कोम की बदनामी नहीं करवानी चाहिए थी । सरदार मजीठिया ने जोर देकर कहा कि सिख कोम एक आदर व सत्कार वाली कोम है और मेरठ जहां पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों को घोड़ा चोर के तौर पर देखा जाता है | मेरठ लंबे समय से सिख रेजीमेंट का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ में सिखों का बहुत आदर सत्कार है । उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में सिखों का कितना आदर किया जाता है, इसका अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेरठ के लोगों ने किसान आंदोलन की भरपूर हिमायत करी थी | अकाली नेता ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह सिखों का अपमान करना बंद करें ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी विधानसभा में सिखों के कक्कर का अपमान किया था, कहा कि मुख्यमंत्री दस्रतार को टोपी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं व शराब पीकर सिखों की धार्मिक स्थान पर जाकर उनकी बदनामी करते हैं।
मुख्यमंत्री के तरफ से उनके खिलाफ लगाए गए दोष की बात करते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने कच्ची शराब ज्यादा पी ली होगी, जिस करके वह कुछ ज्यादा नशेड़ी हो गए व बेतूके झूठे दोष लगने लग पड़े हैं |