Sanghol Times/फगवाड़ा/चंडीगढ़/08 जनवरी,2024(शिव कौड़ा) – भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से विचार-विमर्श के बाद भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह-संयोजकों की नियुक्ति की गई है। सुनील जाखड़ ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा पंजाब के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक के पद पर रंजम कामरा तथा सह-संयोजक के पद पर राहुल महेश्वरी को नियुक्त किया गया है। सुनील जाखड़ द्वारा भाजपा ट्रेड सैल के संयोजक के पद पर दिनेश सरपाल व सह-संयोजकों के पद पर सरजीवन जिंदल, कपिल अग्रवाल व रविंदर धीर को, लीगल सैल के संयोजक के पद पर एडवोकेट एन.के. शर्मा व सह-संयोजक के पद पर एडवोकेट हरनीत सिंह ओबराय, सुरजीत सिंह रंधावा व एडवोकेट राकेश भाटिया को, बुद्धिजीवी सैल के संयोजक के पद पर पी.के.एस. भारद्वाज व सह-संयोजक के पद पर मोहन लाल शर्मा को, राईस ट्रेड सैल के संयोजक के पद पर रोहित कुमार अग्रवाल व सह-संयोजक के पद पर अभिनंदन गोयल को, मीडिया मैनेजमेंट सैल के संयोजक के पद पर विनीत जोशी व सह-संयोजक के पद ध्रुव वधवा व सुनील सिंगला को, MSME सैल के संयोजक पद पर सुभाष डावर व सह-संयोजक अनिल दत्त, दर्शन वधवा व कुमद शर्मा को, लोकल बॉडी सैल के संयोजक पद पर के.के. मल्होत्रा व सह-संयोजक के पद पर प्रशोतम पासी को, बूथ मैनेजमेंट सैल के संयोजक के पद पर गोबिंद अग्रवाल व सह-संयोजक के संयोजक के पद पर बकसीस सिंह को, पूर्वांचल सैल के संयोजक के पद पर राजेश कुमार मिश्रा व सह- संयोजक के संयोजक के पद पर राम चेत गौड़ को, स्पोर्ट्स सैल के संयोजक के पद पर सन्नी शर्मा व सह-संयोजक के पद पर राजपाल चौहान को, मेडिकल सैल के संयोजक के पद पर डॉ. नरेश व सह-संयोजक के पद पर डॉ. ए.पी. सिंह को, ट्रेनिंग सैल के संयोजक के पद पर प्रतीक आहलुवालिया व सह-संयोजक के पद पर रिपिन जैन को, कल्चरल व रूरल स्पोर्ट्स सैल के संयोजक के पद पर हॉबी धालीवाल व सह-संयोजक के पद पर राजीव झांजी व विक्रांत शोरी, काऊ प्रोटेक्शन सैल के संयोजक के पद पर चंदर मोहन हांडा व सह-संयोजक के पद पर प्रवीन कुमार को, पंचायती राज सैल के संयोजक के पद पर बलविंदर सिंह लाडी व जोरा सिंह संधू को, सीनियर सिटिज़न सैल के संयोजक के पद पर राकेश शर्मा व सह-संयोजक के पद पर वेद आर्य को, एक्स-सर्विसमैन सैल के संयोजक के पद पर कर्नल सुभाष डडवाल व सह-संयोजक के पद पर कर्नल एस.पी.आर. गाबा को, ट्रांसपोर्ट सैल के संयोजक के पद पर गुरतेज सिंह झंजेरी व सह-संयोजक के पद पर जगमेल सिंह ढिल्लों व प्रवीन मनहास को, आरटीआई सैल के संयोजक के पद पर कीमती रावल व सह-संयोजक के पद पर नरिंदर मैनी को, को-ओपरेटिव सैल के संयोजक के पद पर जुगराज सिंह कटोरा व सह-संयोजक के पद पर पलविंदर सिंह चिंतावालिया को, एजुकेटर सैल के संयोजक के पद पर पंकज महाजन व सह-संयोजक के पद पर राजिंदर गिरधर व अशोक मोंगा को, NRI सैल के संयोजक के पद पर गगन विधु व सह-संयोजक के पद पर जवाहर खुराना व राहुल बहल को, हिमाचल सैल के संयोजक के पद पर सुनील मोदगिल व सह-संयोजक के पद पर डॉ. कुलबीर सिंह बेनीवाल को, इंडस्ट्री सैल के संयोजक के पद पर आशु वधवा व सह-संयोजक के पद पर समीर मरवाहा को, स्वच्छ भारत सैल के संयोजक के पद पर राज कुमार मागो व सह-संयोजक के पद पर अरुण खोसला को, ह्युमन राईट्स सैल के संयोजक के पद पर एडवोकेट कामेश्वर गुम्बर व सह-संयोजक के पद पर मनमोहन सिंह राजपूत व सुनील शर्मा को, NGO सैल के संयोजक के पद पर मनजिंदर सिंह व सह-संयोजक के पद पर अंकित शर्मा व सचिन बस्सी को, मनरेगा सैल के संयोजक के पद पर तरसेम सिंह को, DNT सैल के संयोजक के पद पर रणबीर सिंह को, यूपी सैल के संयोजक के पद पर संजीव तिवारी को व आढ़तिया सैल के संयोजक के पद पर धीरज कुमार को नियुक्त किया गया है।