यदि केजरीवाल ने शराब घोटाला नहीं किया है, तो इडी के सम्मनों पर कन्नी क्यों काट रहे ? : चुघ
Sanghol Times/चंडीगढ़/19 जनवरी,2024 – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मीडिया को जारी अपने बयान में केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को ज्ञात हो चुका है कि उन्होंने जो शराब घोटाले में भ्रष्टाचार का काला खेल किया है, उससे अब उनका जेल जाना तय है, इसलिए शायद वे ईडी के समन पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक बहाना बनाकर ईडी की पूछताछ से बच रहे हैं।
तरुण चुघ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ईमानदारी की पर्याय है और पिछले पौने दस साल की सरकार में ईमानदार सरकार की एक नई मिसाल कायम की है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है और घोटाला एवं भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित की है।
तरुण चुघ ने तंज कसते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल को एक्सीलेंस इन करप्शन अवार्ड शो का मुख्य अतिथि बनना चाहिए और कोचिंग देकर बताना चाहिए कि घोटाले किस तरह से किए जाते है। चुघ ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई अराजकता का पर्याय, जिसके डीएनए में अराजकता, कोई भ्रष्टाचारी और कमिशनखोरी में माहिर है, तो वह अरविन्द केजरीवाल है। वे ईडी के समन पर ही सवाल खड़े करके ‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ कर रहे हैं।’ यदि केजरीवाल ने शराब घोटाला नहीं किया है, तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते? वे जांच से क्यों भाग रहे हैं? यदि केजरीवाल को लगता है कि जाँच एजेंसी सही नहीं है तो केजरीवाल कोर्ट जाकर अपने सभी साक्ष्य और दलील पेश क्यों नहीं करते?