
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा की माता जी की प्रार्थना सभा संपन्न
हजारों नम आंखों ने दी स्व. दर्शना शर्मा को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भेजे शोक संदेश
Sanghol Times/चंडीगढ़/23.01.2024 – पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष अविनाश शैला की पूज्य माता स्व. दर्शना शर्मा जी की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा सोमवार को ड्रीम लैंड रिसोर्ट में आयोजित की गई। इस प्रार्थना सभा में हजारों लोगों ने स्व. दर्शना शर्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रित मंत्री गजेन्द्र शेखावत , केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की तरफ से शोक संदेश भेजकर शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताई गई।
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक तथा वरिष्ठ संघ प्रचारक श्री कश्मीरी लाल ने पूरे संघ परिवार की और से श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए कहा कि कहा सुभाष शर्मा , अविनाश शर्मा तथा पूरे परिवार का आरएसएस व भाजपा से कई सालों से मजबूत रिश्ता है। शर्मा परिवार ने सदैव आगे बढक़र अगर धरम और राष्ट्र का कार्य किया है तो उसके पीछे माता जी की ही प्रेरणा थी । उन्होंने एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब सुभाष शर्मा प्रचारक निकले तो संघ के वर्तमान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले जी ने माता जी से पूछा कि आप नाराज़ तो नहीं है तो माता जी ने कहा की भारत माता की सेवा में आप बेटे को लगा रहे हैं इससे बड़ कर और क्या चाहिए ?
कश्मीरी लाल जी ने श्रीमती दर्शन शर्मा जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि अमृतसर की विख्यात शिक्षाविद् स्व. दर्शना शर्मा सरस्वती साधना पब्लिक स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन थीं। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा जगत के लिए बहुत काम किया और सदैव शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार प्रदान करने की दिशा में कार्य किया। प्रार्थना सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग , केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक नरेन्द्र कुमार , स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्वनी महाजन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा, भाजपा संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु , पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया , पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामेश्वर, प्रांत क्षेत्रीय समरसता प्रमुख प्रमोद कुमार, प्रांत संघचालक इक़बाल सिंह , प्रांत सह संघचालक रजनीश अरोड़ा, दैनिक उत्तम हिन्दू के मुख्य संपादक श्री इरविन खन्ना, कार्यकारी संपादक श्री रितिन खन्ना, दैनिक जागरण के क्षेत्रीय संपादक अमित शर्मा, पूर्व मंत्री अनिल जोशी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, विधायक (अमृतसर वेस्ट) जसबीर सिंह संधू , भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, अनिल सरीन, जगमोहन राजू , दयाल सोढ़ी , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता , विक्रम चीमा, जगदीप नकाई , जतिंदर मित्तल, जैसमीन संधावलिया, कोषाध्यक्ष गुरदेव देबी, राजेश हनी, प्रदेश सचिव शिवराज चौधरी, सूरज भारद्वाज, भानु प्रताप सिंह, मीडिया इंचार्ज विनीत जोशी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश पथेला , केवल कुमार , राजेश गिल , सुखमिंदर पिंटू , नरेश शर्मा , मोहन लाल सेठी, जालंधर जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा , मोहाली जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ , अमृतसर जिला अध्यक्ष हरविंदर संधु , अमृतसर देहाती जिला अध्यक्ष मनजीत मन्ना, होशियारपुर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा , गुरदासपुर जिला अध्यक्ष शिवबीर राजन , मुकेरियां जिला अध्यक्ष अजय सेथू समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से स्व. दर्शना शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से साध्वी जयंती भारती ने आलौकिक कीर्तन किया। इस अवसर पर स्वामी रंजीतानंद, ऋषि पंडित, मां आरती देवा का भी आशीर्वाद मिला। उल्लेखनीय है कि स्व. दर्शना शर्मा का 13 जनवरी को निधन हो गया था।