
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई – अन्ना हजारे
Sanghol Times/नई दिल्ली/संघोल टाइम्स/ब्यूरो/22 मार्च – दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की पहली प्रतिक्रिया आई है । अन्ना हजारे ने कहा है कि मुझे दुख है कि अरविंद केजरीवाल ने मेरी बात नहीं सुनी। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने दो दफा पत्र लिखा था। मुझे दुख है कि उसने मेरी बात नहीं सुनी। इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है । अरविंद केजरीवाल जो मेरे साथ काम करता था, कभी शराब के खिलाफ आवाज उठाता था ।अब शराब के नीतियां बना रहा है। उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है । पर वह क्या करें, सत्ता के सामने किसी की नहीं चलती। गिरफ्तारी हो चुकी है । अब जो भी होगा कानून के मुताबिक होगा।
जिक्र योग है कि बीते दिन केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में ई डी ने गिरफ्तार किया था व बीते दिन ही हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ई डी की टीम बीती शाम 7:00 बजे केजरीवाल के घर पहुंची। टीम के पास कोर्ट का सर्च वारंट था । जांच एजेंसी ने 2 घंटे तक सीएम हाउस की तलाशी ली व दो घंटे तक उनसे पूछताछ की । इसके बाद ई डी ने रात 9:00 बजे उनको गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप वर्करो ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया। पुलिस ने केजरीवाल के आप वर्करो को भी हिरासत में ले लिया।