लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मिलावट खोर, इन मिलावटखोरों पर कोई कार्रवाई नहीं – एडवोकेट धारनी
श्री-फतेहगढ़-साहिब/संघोल-टाइम्स/ब्यूरो/09अगस्त,2024 – देशभर में मिलावट खोर मोटा पैसा कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, पर सरकार के मंत्री अपने वोट बैंक व चुनावों के फंड लेने के लिए इन मिलावटखोरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि यह मिलावट खोर दूध के साथ-साथ और वस्तुएं भी मिलावट करके लोगों को बेच रहे हैं । यह बयाँ बार एसोसिएशन श्री फतेहगढ़ साहिब के प्रधान व सीनियर एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी ने किया है । अमरदीप सिंह धारनी ने कहा है कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देशभर में 65 लाख करोड़ लीटर दूध की लागत है । पर दूध की पैदावार केवल 15 लाख करोड़ लीटर ही है। जबकि 50 लाख करोड़ लीटर दूध केमिकल और दूसरी नकली चीजों से तैयार किया जा रहा है, जिसके साथ देश भर में कैंसर की व दूसरी बीमारियों के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है व सरकार इन पर कार्रवाई करने के बजाए सोई हुई है। इसके अलावा एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब मिल्कफेड व वेरका को खत्म करके गुजरात की एक कंपनी को डेवलप करने में लगी हुई है जो कि बड़े कार्पोरेटस के मिल्क प्लांट है।
