ट्राइसिटी लेडीस ग्रुप की तरफ से तपती गर्मी में लोगों के लिए छबील का आयोजन किया गया – संचालक अंजलि खुराना
बलटाना/12जून2022(रमनजुनेजा)- जीरकपुर मे ट्राई सिटी लेडीज ग्रुप की तरफ से बलटाना मे छबील का आयोजन किया गया.जिसमें ट्राई सिटी लेडीज ग्रुप की संचालक अंजलि खुराना ने बताया कि ग्रुप पिछले काफी व्यक्त से लोगों की सेवाएं कर रहा है. आज जीरकपुर बलटाना जे एम डी बीयूटीक् के नजदीक् लोगों के लिए ठंडे पानी की छबील का आयोजन किया गया.जिसमे प्रसाद के रूप मे काले चने मीठा पानी लोगों मे वितरित किया गया। इसमे मुख्य रूप से शामिल थे ट्राई सिटी लेडीज ग्रुप की चेयरमैन नेहा शर्मा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए पार्षद हरजीत सिंह मिन्टा व मनी शर्मा,पार्षद शिवानी गोयल,राजेश गोयल,संजय गिल, ट्राई सिटी ग्रुप की मैंबर आरती जैन , गायत्री, अनिता बिष्ट, गुरप्रीत कौर, तरणजीत कौर, कुलवंत कौर, रेणु बाला, रविंद्र, मंजीत कौर, जसमीत कौर, शुरभी सुथार, नूर खान, बाला देवी, स्नेहलता, मोना , सुशीला गीता इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।