22 मई को उसी जमीन पर रोहतक परशुराम जयंती मनाई जाएगी – जयहिन्द
संघोल टाइम्स/02 मई 2022 /पानीपत(जगदीश बीका):- आज नवीन जयहिन्द फरसा लेकर प्रेसवार्ता करने पानीपत पहुंचे। जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह धर्मयुद्ध की शुरुआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा और रविवार 22 मई को उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाये जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। साथ ही जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि 4 तारीख को मुख्यमंत्री रोहतक में आ रहे है उसी दिन मुख्यमंत्री ब्राह्मणों की जमीन ब्राह्मणों के हवाले करके जाए, अगर मुख्यमंत्री ऐसा नही करते है तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा। यह सरकार ब्राह्मणों को कमजोर न समझे अब सरकार के साथ महाभारत होगी।
जयहिन्द ने कहा वह जमीन पहरावर (ब्राह्मणों का गांव) की जमीन थी। जो कि गौड़ संस्था को स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बनाने के लिए दी गयी थी। लेकिन सरकार द्वारा उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। 13 साल हो चुके है जो कि ब्राह्मण समाज के लोग धक्के खा रहे हैं लेकिन जमीन नही दे रही सरकार। इस मामले को लेकर कुछ फीस भी ब्राह्मण समाज सरकार को जमा करवा चुका है। जयहिन्द ने सरकार को 4 तारीख तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ब्राह्मणों को कमजोर समझने की गलती न करे सरकार, 1 इंच भी जमीन सरकार को नही देंगे। अगर सरकार ने जमीन की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो उसी जमीन में उल्टा लटकाकर गाड़ देंगे सरकार को।
जयहिन्द ने कहा कि इसमें सभी 36 बिरादरियों को न्योता होगा। व परशुराम जयंती 22 मई को हर ब्राह्मण से अपील है के 1 ईंट व 1 फरसा अपने साथ लेकर आएं।