
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का हुआ विस्तार
6 जिलों की कार्यकारिणीयों के गठन के बाद जल्द होगी सिरसा व चंडीगढ़ यूटी कार्यकारिणी की घोषणा
हरियाणा/हिसार/SANGHOL-TIMESL(राजेश सलूजा) 27MAY,2025:
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की 6 जिलों गोहाना,रेवाड़ी,पलवल,हांसी,अम्बाला व पटौदी की जिला कार्यकारिणी के गठन व मनोनय के बाद आज जिला सिरसा व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ यूटी की कार्यकारिणीयों का गठन भी हो गया है उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ की संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने सिरसा व चंडीगढ़ इकाइयों के इस गठन लिये सिरसा के वरिष्ठ पत्रकार सतीश बंसल व रोहित जैन साथ ही चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार हरमिंदर नागपाल व सम्पादक धर्मपाल वर्मा को इस गठन कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ व सिरसा में पत्रकारों की एक अहम कार्यक्रम का आयोजन होगा जिस में इन कार्यकारिणीयों की घोषणा होगी।
पुनः श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े सभी साथियों को बधाई देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने कहा बहुत जल्द हरियाणा के सभी जिलों में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणीयों का गठन व घोषणा कर दी जायेगी।
—-00—–
Expansion of the ‘Shramjivi Journalists’ Association Haryana
After forming executive committees in 6 districts, the announcement of the executive committees for Sirsa and Chandigarh UT will be made soon
Haryana/Hisar/SANGHOL-TIMES(Rajesh Saluja)27May,2025:
Following the formation and appointment of district executive committees in six districts—Gohana, Rewari, Palwal, Hansi, Ambala, and Pataudi—today, the executive committees for the Sirsa district and Chandigarh UT, the capital of Haryana, have also been established. Sharing this information, Dr. Indu Bansal, founder and state president of the ‘Shramjivi Journalists’ Association, congratulated senior journalists Satish Bansal and Rohit Jain from Sirsa, along with senior journalist Harminder Nagpal and editor Dharmpal Verma from Chandigarh, for their efforts in forming these committees. She added that an important event for journalists will soon be organized in Chandigarh and Sirsa, during which these executive committees will be officially announced.
Extending her congratulations once again to all members associated with the Labor Journalists’ Association, Dr. Indu Bansal stated that very soon, executive committees of the Labor Journalists’ Association Haryana will be formed and announced in all districts across Haryana.