डेराबस्सी में बंदूक की नोक पर एक करोड रुपए की लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार –
नगद व हथियार बरामद
—
SangholTimes/23जून,2022/डेराबस्सी/रमन जुनेजा – प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल के ऑफिस से बंदूक की नोक पर 1 करोड़ रुपए लूटने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है ।
मोहाली जिले के एसएसपी विवेकशील सोनी ने इस संबंध संबंध में डेराबस्सी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डेराबस्सी में दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर करोड रुपए लूटने वाले 7 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस रूट के दौरान एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर फरार हो गए थे उसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट हत्या का प्रयास लूट और अपराधिक साजिश रचने के तहत मामला दर्ज किया था आरोपियों के पास चोरी का मोटरसाइकिल भी मिला है । जो इन्होंने वारदात के वक्त छीना था ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रणजोध सिंह, मनिंदर सिंह, सौरव शर्मा, आर्य, सनी रावला, महिपाल और अभी सिंह को गिरफ्तार करके उनसे 98 लाख 9000 रुपये बरामद कर लिये है । इसके इलावा एक देसी पिस्तौल तीन ज़िंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है । रणजोध सिंह के पैंटा होम्स से 28 लाख दूसरे आरोपी मनिंदर जीत से 40 लाख और 5 लाख रुपये बरामद किये महिपाल से 18 लाख रुपए सनी से 2.59 लाख और अभय से 4.50 लाख रुपये बरामद किए है ।
आरोपियो को रिमांड पे ले कर उनसे पूछताछ शुरू करदी है और भी नए खुलासे हो सकते है ।