
एडवोकेट जनरल पंजाब अनमोल रतन सिद्धू पर हुआ पथराव
संघोल टाइम्स(ब्यूरो)12 जुलाई, 2022/चंडीगढ़ – पंजाब के एडवोकेट जनरल श्री अनमोल रतन सिद्धू पर हरियाणा के पानीपत के नजदीक कुछ नौजवानों ने कथित तौर पर हमला कर दिया ।
हमले की जानकारी मिलते ही हरियाणा पुलिस व पंजाब पुलिस ने सांझे तौर पर इंक्वायरी शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के केस के सम्बन्ध में एडवोकेट जनरल श्री अनमोल रतन सिद्धू अपनी पूरी टीम के साथ ट्रेन के जरिए नई दिल्ली गए थे ।
शाम को जब वे दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रेन के ज़रिये वापिस आ रहे थे तब जिस डिब्बे में वह बैठे थे तो पानीपत के नजदीक 6-7 लड़कों ने उन पर हमला कर दिया । जिससे ट्रेन के उस डिब्बे के शीशे टूट गए । पर एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई ।
एडवोकेट जनरल ने इसके सम्बन्ध में पंजाब के डीजीपी को सूचित कर दिया है । दोनों राज्यों की पुलिस पानीपत के नजदीक घटना स्थान पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।