ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन द्वारा करवाएं महान ज्योतिषी सम्मेलन में पटियाला के मशहूर एस्ट्रोलॉजर सुनील गर्ग सम्मानित
SangholTimes//25अगस्त,2022/चंडीगढ़/(नागपाल) –
महान ज्योतिषी सम्मेलन पार्क व्यू होटल सैक्टर 24 में ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन द्वारा आयोजन किया गया । आयोजन की संचालका उषा वसुंधरा और सुनीता सैनी द्वारा ज्योतिष के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें पूरे भारतवर्ष से 150 से ज्यादा ज्योतिष के महान विद्वान एकत्रित हुए। इस महान ज्योतिष सम्मेलन की शुरुआत गणेश वंदना और ज्योति प्रज्वलित कर की गई महान ज्योतिषियों ने अपना अपना ज्योतिष के ऊपर शोध रखा। धर्म गुरु स्वामी जी ने मंत्र और यंत्रों के बारे में बताया। कमल किशोर जी ने पौधों का हमारे जीवन पर क्या क्या असर होता है और ज्योतिषी के द्वारा इन पौधों को अपनी जिंदगी में कैसे ला सकते हैं और कैसे अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं इसके बारे में बताया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों से विद्वान ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया इस महा सम्मेलन में पटियाला के मशहूर ज्योतिष सुनील गर्ग को सम्मानित किया गया और सुनील जी के द्वारा ज्योतिषी के रहस्यमय उपायों को सांझा किया गया और बहुत से गुप्त मंत्रों तंत्र यंत्र के बारे में भी बताया गया । इसके अलावा इस सम्मेलन में ज्योतिषी की ऐतिहासिक घटनाओं को सांझा किया गया व भविष्य को कैसे जाना जा सकता है के बारे में बातचीत की। पटियाला से मशहूर ज्योतिष सुनील गर्ग ने ज्योतिष प्रेमियों को ज्योतिष की गहराइयों के बारे में बता कर हैरान कर दिया। सुनील गर्ग ने कारोबार, शादी,संतान और जीवन में हर प्रकार की मुश्किलों को किस प्रकार हटाया जा सकता है और जीवन को किस प्रकार छोटे-छोटे उपाय करके आसान बनाया जा सकता है के बारे में पूरी जानकारी दी । साथ ही सुनील गर्ग ने बताया कि दीन दुखियों और जीव-जंतुओं की मदद करने से भी ग्रहों को अनुकूल बनाया जा सकता है और उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी दीन दुखियों और जीव-जंतुओं की निरंतर मदद और दान पुण्य करते रहते हैं जो कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। मशहूर ज्योतिष सुनील गर्ग को चंडीगढ़ में महान विद्वानों द्वारा सम्मानित भी किया गया।