ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली 23 पंचायतों को मिलेगा 1-1 लाख रुपए का इनाम – जिम्पा
होशियारपुर में 2 अक्तूबर को मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस
SangholTimes/GurjitBilla/चंडीगढ़/01अक्तूबरः,2012 –
पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्तूबर को होशियारपुर में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली राज्य की 23 पंचायतों के खाते में 23 लाख रुपए ( एक लाख रुपए प्रति पंचायत) के इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। 3 अन्य पंचायतों को भी 10-10 हज़ार रुपए देकर उत्साहित किया जायेगा। इसके इलावा बढ़िया कारगुज़ारी करने वाले अधिकारियों का भी सम्मान होगा। इस दौरान स्वच्छता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक, लघु फ़िल्म और अन्य प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षन का केंद्र होंगी।
जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार गाँवों में साफ़ और पेयजल की सप्लाई के लिए शानदार काम कर रही है। इसके इलावा गाँवों में कूड़े की संभाल और प्रबंधन के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय राज्य के 15 जिलों (होशियारपुर, मलेरकोटला, फरीदकोट, जालंधर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, गुरदासपुर, एस. ए. एस. नगर, कपूरथला, मानसा, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला और एस. बी. नगर) के सभी 8292 गाँवों में घर-घर साफ़ पानी दिया जा रहा है। इन 15 जिलों को भी समागम के दौरान सम्मानित किया जायेगा।
जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने आगे बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (पड़ाव-2 की राज्य में शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत सभी गाँवों में ठोस और तरल अवशेष के प्रबंधन का उचित प्रबंध किया जायेगा। जिम्पा ने कहा कि मार्च 2025 तक हरेक गाँव को ओडीऐफ पल्स ऐलानने के लिए यत्न तेज कर दिए गए हैं।
कबिलेगौर है कि 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक गाँवों में फैले कूड़े की सफ़ाई और कूड़ा प्रबंधन के विषय पर मुहिम चला कर कई गतिविधियों को उत्साहित किया गया है। राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा मुख्य मेहमान जबकि पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।
——-