सोनीपत स्थित सीआरपीएफ खेवड़ा केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन
कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सीधा प्रसारण
-केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने सीआरपीएफ खेवड़ा केंद्र में आयोजित रोजगार मेले में 79 युवाओं को वितरीत किए नियुक्ति पत्र
-10 लाख रोजगार देने की कड़ी में आज देशभर में वितरीत किए गए 71 हजार नियुक्ति पत्र
2027-28 तक भारत बनेगा विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत: केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह
-जीवन में आगे बढऩे के लिए शॉर्टकट नहीं अपितु अपनायें मेहनत के साथ ईमानदारी का रास्ता
-बैंक हमारे आर्थिक विकास की मजबूत कड़ी, स्टार्ट अप के लिए बैंक दे युवाओं को प्रोत्साहन _ आर के सिंह
SangholTimes/PIB/सोनीपत/27नवंबर,2022 – केंद्र सरकार के 10 लाख रोजगार देने की कड़ी में हरियाणा के सोनीपत स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल केंद्र खेवड़ा (सीआरपीएफ) में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह (आरके सिंह) ने 79 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त अभियार्थिओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2027-28 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में उभरेगा। हमारी आर्थिक विकास की दर करीब 7 प्रतिशत है जो कि बहुत बेहतरीन है।
राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ केंद्र में भी किया गया, जहां केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी में कमी आई है। देश आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है। देश में सरकारी क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसरों का सृजन किया गया है। केंद्र सरकार ने सरकारी सेवाओं में 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। दूसरे रोजगार मेले में देशभर में 71 हजार नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। राज्य सरकारों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे भी रिक्त पदों को भरने का काम करें। सरकार का फोकस अब रोजगार पर है।
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने नव चयनित युवाओं को बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे नौकरी को मिशन के रूप में अपनाकर देश की तरक्की में योगदान देने के जज्बे के साथ आगे बढ़ें। देश को बनाने व बढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी है। जो जिस भी भूमिका में है उसे देश की ताकत, एकता व अखंडता को मजबूती देने के लिए काम करना चाहिए। आपके ऊपर जो जिम्मेदारी है उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे देश के आंतरिक व बाहरी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दें। नक्सलवाल अथवा बाहरी हमला होने पर देश की रक्षा के लिए समर्पित रहें। साथ ही उन्होंने नव नियुक्त युवाओं को प्रेरित किया कि वे आगे बढऩे के लिए किसी भी प्रकार के शॉर्टकट, चालाकी व प्रलोभन से दूर रहें। आगे बढऩे के लिए मेहनत व ईमानदारी जरूरी है। शॉर्टकट अपनाने वाला जीवन में आगे जाकर गिरता जरूर है। सिस्टम को भी कर्मठ व ईमानदार लोगों की खोज रहती है, जिनके भरोसे व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है।
केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैंक हमार देश के आर्थिक विकास की मजबूती कड़ी है, जिनके सहारे स्टार्टअप को नये आयाम दिए गए हैं। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि यदि उनके पास कोई युवा स्टार्टअप परियोजना लेकर आता है उसको फाईनेंस करें। स्टार्टअप के माध्यम से युवा उद्यमी बनकर अन्य युवाओं को भी रोजगार प्रदान करने वाला बनता है। देश आगे बढ़ रहा है, जिसके लिए पर्याप्त ऊर्जा की भी आवश्यकता रहती है। इसके लिए मजबूती से प्रयास किये गये हैं।
सीआरपीएफ के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मूलचंद पंवार ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए नव नियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी अति महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में नई पहल करते हुए दस लाख रोजगार देने की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। नव नियुक्त होने वालों को कर्मवीर की संज्ञा दी गई है जो भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जनसेवक का कार्य करेंगे। सरकारी क्षेत्र में आने पर समाज और नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है, जिसे पूर्ण समर्पण व ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने विस्तार से केंद्रीय मंत्री के साथ सीआरपीएफ के विषय में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर कर्मयोगी प्रारंभ योजना तथा रोजगार मेलों के संदर्भ में लघु फिल्में भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर रेंज उप-महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
ए के, तनवीर