आप नेता झूठे ब्यान के साक्ष्य मांगने के बाद हो जाते हैं गायब: जीवन गुप्ता
राघव चड्डा ने संसद में झूठ बोल कर संसद व देश की जनता को किया है भ्रमित: जीवन गुप्ता
SangholTimes/चंडीगढ़/10दिसंबर,2022 भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय सैक्टर 37-A चंडीगढ़ में आप सांसद राघव चड्डा द्वारा संसद-सत्र में उठाए गए श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शनार्थ हेतु जाने वाले संगतों को दोनों देशों के बीच आने-जाने से संबंधित कानूनी औपचारिकताओं को समस्याएं बता कर संसद में मुद्दा बना कर उठाए जाने का जवाब देते हुए कहा कि इन आप नेताओं ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है। यह लोग झूठ बोलने में किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करते। राघव चड्डा जैसे नेता जिनको दोनों देशों के बीच आने-जाने की औपचारिकताओं के बारे में सही जानकारी नहीं है, ऐसे नेता संसद में झूठ बोल कर जहाँ संसद की मर्यादा भंग करते हैं वहीं संसंद को गुमराह भी करते हैं। जीवन गुप्ता ने राघव चड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि संसद में मुद्दा उठाने से पहले कम से कम उस मुद्दे से संबंधित सटीक तथ्यों की जानकारी जरुर हासिल कर लें।
जीवन गुप्ता ने कहा कि राघव चड्डा द्वारा उठाए गए 20 डॉलर लिए जाने के मुद्दे का जवाब देते हुए कहा कि 20 डॉलर पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए जाते हैं, भारत सरकार कोई फीस नहीं लेती अलबत्ता मुफ्त भेजती है।
जीवन गुप्ता ने राघव चड्डा, केजरीवाल और भगवंत मान जैसे आनी आप नेताओं पर बसते हुए कहा कि इन सभी नेताओं ने दिल्ली और पंजाब की जनता से झूठ बोल कर सत्ता हासिल की और फिर वही झूठ हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता से बोल कर उन्हें भी मुर्ख बनाना चाहा। लेकिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता इन झूठ के मेंढ़कों की सच्चाई अच्छी तरह जान चुकी थी, इसलिए इन झूठ के पुलिंदों को सत्ता से बाहर रख कर विधानसभा के पवित्र मंदिर को गन्दा नहीं करने दिया।
जीवन गुप्ता ने कहा कि इन आप नेताओं का हाल यह है कि झूठ बोल कर जनता को मुर्ख बनाते हैं और जब वही जनता उस झूठ की सच्चाई के प्रमाण मांगती है तो यह आप नेता जैसे गंधे के सिर से सींग गायब होते हैं वैसे गायब हो जाते हैं। राघव चड्डा, केजरीवाल, भगवंत मान व अन्य आप नेता हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में छाती ठोक-ठोक कर आईबी की रिपोर्ट को आधार बना कर भाजपा को 20 से भी कम सीटें देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बढ़े-बढ़े दावे करते थे। लेकिन जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता ने इनके पक्ष में जनादेश नहीं दिया तो अब यह सभी नेता गायब हो गए हैं।
जीवन गुप्ता ने पंजाब की विस्फोटक कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को राम-भरोसे छोड़ कर अन्य राज्यों की राजनीतिक यात्राओं का आनंद उठा रहे हैं। पंजाब में रोज़ाना हत्याएं, डकैतियाँ, फिरौतियाँ, लूटपाट आदि घटनाएँ हो रही हैं। गैंगस्टरों, अपराधियों व अराजक तत्वों को ना तो सरकार का और ना ही पुलिस प्रशासन का कोई खौफ है। वीते दिनीं नकोदर में फिरौती के लिए एक भाजपा कार्यकर्ता की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। यहाँ तक कि देशविरोधी ताकतें पुलिस को अपनी ताकत का एहसास दिलाने के लिए सीधे-सीधे ललकार रही हैं, जिसका प्रमाण एक बार फिर से उन्होंने तरनतारन में थाना सरहाली पर राकेट लांचर (RPG) दाग कर दिया है। हालाँकि इस हमले में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन यह पंजाब सरकार और पुलिस-प्रशासन के लिए बहुत शर्म की बात है। ज्ञात रहे कि इससे पहले इसी साल मई महीने में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग पर RPG अटैक किया गया था। इस दौरान भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन उस समय भी बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे।
जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में यूपी-बिहार जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, जहाँ जहाँ हर समय दहशत में रहती है। अब तो पंजाब की जनता भी आप नेताओं को वोट देकर पछता कर कहने लगी है कि किन मूर्खों की फ़ौज को राज्य की सत्ता सौंप दी है।