सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब
राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: कुलदीप सिंह धालीवाल
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री द्वारा मगनरेगा के अंतर्गत बढिय़ा काम करने वाली महिलाओं का सम्मान
महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन
SangholTimes/चंडीगढ़/20 दिसंबर,2022 –
मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की वचनबद्धता को पूरा करने के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और राज्य की सरपंच/पंच महिलाएं पूरी क्षमता के साथ अपने गाँवों का नेतृत्व भी कर रही हैं।’’ पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह विचार प्रकट करते हुये कहा कि राज्य के गाँवों में बहुत से सराहनीय काम करवाए जा रहे हैं, इससे जहाँ गाँवों का बहुपक्षीय विकास हो रहा है वहीं गाँवों के गरीब लोगों को मगनरेगा स्कीम के अधीन रोजग़ार भी दिया रहा है।
आज यहां म्यूंसीपल भवन में मैट्स/महिला ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशाप के दौरान स. धालीवाल ने महिलाओं/मैटों को सम्मानित भी किया। उन्होंने इस मौके पर मगनरेगा स्कीम के अंतर्गत होने वाले कामों सम्बन्धी पैसे के लेन-देन में पारदर्शिता और तेज़ी लाने के लिए वर्क मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्ट्वेयर, मगनरेगा हेल्पलाइन नंबर 1100 और मगनरेगा स्कीम सम्बन्धी एक बुकलैट भी लोकार्पण की। इस एक दिवसीय वर्कशाप के दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में पंचायतों की तरफ से करवाए जा रहे विकास कामों की पी. पी. टी. और वीडियो के द्वारा विस्तृत जानकारी भी दी गई।
स. धालीवाल की तरफ से अलग-अलग पैरामीटरों के अंतर्गत बढिय़ा कारगुज़ारी वाले जिलों को सम्मानित करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने अब तक गाँवों में 10,000 एकड़ से अधिक ज़मीनों के नाजायज कब्ज़े छुड़वाए हैं और सफल ग्राम सभाएं करवाई हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग वर्कशॉप महिलाओं/मैटों को मगनरेगा स्कीम सम्बन्धी और अधिक जानकारी देने में सहायक होगी और जल्द ही आगामी समय में गाँवों में मगनरेगा स्कीम के अधीन बड़ी संख्या में महिला मैट लगाए जाएंगे जिससे उनके नेतृत्व अधीन मगनेरगा स्कीम के अंतर्गत गाँवों में अधिक से अधिक विकास कार्य बढिय़ा ढंग से सम्पूर्ण किये जा सकें। कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देते हुये कहा कि गाँवों की छवि बदलने के लिए और गाँवों में और बढिय़ा काम करवाने के लिए हम सबको मिलजुल कर तनदेही से टीम वर्क करने की ज़रूरत है, जिससे पंजाब को फिर से विकास की राह पर लाते हुए ‘रंगला पंजाब’ बनाया जा सके।
इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त विकास कमिशनर-कम- कमिशनर मगनरेगा अमित कुमार, संयुक्त डायरैक्टर संजीव गर्ग के इलावा बड़ी संख्या में महिला मैट्स और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
——–
diprpunjab.gov.in
Directorate of Information & Public Relations Punjab