गांव वासियों के साथ त्योहार मनाते हुये ताज़ा की बचपन की यादें
हर क्षेत्र में विकास एवं Sketch के प्रति वचनबद्धता दोहराई
SangholTimes/सतौज(संगरूर)08जनवरी,2023
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज संगरूर ज़िले में अपने पैतृक गाँव सतौज में पहुँच कर अपने सगे-संबंधियों, पारिवारिक सदस्यों और गाँव वासियों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया।
मुख्यमंत्री आज प्रातः काल अपने गाँव पहुंचे और गाँव में लोहड़ी जला कर गाँव वासियों के साथ मिल-जुल कर त्योहार मनाया। इस दौरान लोगों के साथ बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि लोहड़ी राज्य का रिवायती त्योहार है, जिस कारण उन्होंने अपने पैतृक गाँव जाकर इस त्योहार की खुशियां अपने सगे-संबंधियों के साथ सांझा करने का फ़ैसला किया। भगवंत मान ने याद करते हुये कहा कि इस पवित्र त्योहार सम्बन्धी गाँव के साथ उनकी बचपन से ही ख़ूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार राज्य भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने सतौज निवासियों के साथ भावुक होते हुये कहा कि सभी गाँव वासी उनके दिल के बहुत नज़दीक थे, जिस कारण वह उनके साथ हर त्योहार की खुशियां सांझा करना पसंद करते हैं। भगवंत मान ने कहा कि ऐसे मौकों पर गाँव वासियों के साथ जुड़ कर उनको बहुत मान और तसल्ली मिलती है, जिस कारण वह इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि नया साल और लोहड़ी का त्योहार राज्य के हरेक निवासी ख़ास कर गाँवों के लोगों के जीवन में खुशियां-प्रसन्नताएं लेकर आए। उन्होंने कहा कि त्योहार हम सभी के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह समाज में भाईचारक सांझ, शांति और सदभावना की जड़े और मज़बूत करता है। राज्य में अमन-शांति, सदभावना, तरक्की और यहाँ के लोगों की खुशहाली के लिए अरदास करते हुये भगवंत मान ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में सर्वपक्षीय विकास एवं तरक्की के नये युग की शुरुआत करने की चौखट पर है, जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही पुख़्ता योजनाबंदी कर ली है।
—-