17 जनवरी को होगा शनि का कुंभ में प्रवेश
शनिदेव एक ही घर में ढाई साल तक रहते हैं ढाई साल बाद अपना घर बदलते हैं। 17 जनवरी को शाम को शनि का प्रवेश कुंभ राशि में हो जाएगा । जिनका पहले से ही कुंभ राशि में राहु या केतु पड़ा हुआ है उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कत हो सकती है।
कुछ लोगों की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी और कुछ लोगों की शुरू हो जाएगी
धनु राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी
मकर वालों का आखिरी चरण।
कुंभ राशि वालों का दूसरा चरण शुरू
मीन राशि वालों का पहला चरण।
मिथुन राशि और तुला राशि वालों का ढैय्या समाप्त।
कर्क राशि और वृश्चिक राशि वालों का ढैय्या शुरू।
12 लग्नो में वह किस तरह का फल देंगे आइए जानते हैं।
मेष लग्न वालों के लिए शनि 11वे घर में शनि गोचर करेगा यहां शनि दसवे और ग्यारहवें का मालिक होकर 11वे में बैठेगा तो प्रोफेशनल लाइफ मे कई नई अपॉर्चुनिटी मिलेंगी धन आने के मार्ग भी सशक्त होंगे।
वृषभ लग्न वालों के दसवें घर में शनि का गोचर होगा जिनको प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कतें आ रही थी । उनको प्रोफेशनल लाइफ में बहुत मदद मिलेगी नौकरियों के कई नई अपॉर्चुनिटी मिलेंगी।
मिथुन लग्न वालों के लिए 9वे घर में शनि का गोचर होगा जो लोग विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं या किसी और लंबी यात्रा की प्लानिंग करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए काफी अच्छा समय है वह इस गोचर में जा सकेंगे । जो लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन लोगों के लिए भी रास्ते खुलेंगे।
कर्क लग्न वालों के शनि आठवें घर में प्रवेश करेगा कॉन्स्टिपेशन जैसी कुछ परेशानियां दे सकता है
पाटनर की सेहत में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है जिनकी मैरिड लाइफ में परेशानी चल रही है उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।
सिंह लग्न वालों के सातवे घर में शनि का प्रवेश होगा । जिनके विवाह में परेशानियां आ रही उन्हें राहत महसूस होगी। पति-पत्नी में अगर तनाव चल रहा था तो भी शनि के यहां प्रवेश होने से मैरिड लाइफ की दिक्कतें दूर होगी।
कन्या लग्न वालों के लिए छठे घर में शनि का प्रवेश होगा जिनके कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे उन्हें बहुत ध्यान पूर्वक चलना होगा। जिन्हें सेहत से संबंधित परेशानियां आ रही उन्हें भी बहुत ज्यादा ध्यान पूर्वक चलना होगा।
बच्चों की सेहत का भी खास ध्यान रखकर चलने की जरूरत होगी। और विद्यार्थियों को भी अपनी विद्या का खास ध्यान रखकर चलने की जरूरत होगी लव लाइफ में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला लग्न वालों के लिए पांच में घर में शनि का प्रवेश होगा जिन लोगों की लव लाइफ में परेशानियां आ रही हो दूर होंगी विद्यार्थियों को अगर परेशानी आ रही थी वह भी दूर होगी जो लोग बच्चे की प्लानिंग करना चाहते हैं उन लोगों के लिए बहुत अच्छा समय। घर और वाहन खरीदने के लिए भी बहुत ही अच्छा समय।
वृश्चिक लग्न वालों के लिए चौथे घर में शनि का प्रवेश हो रहा जिससे बहुत लंबे समय तक घर या वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे उन लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर होगा मेरी यह सजेशन होगी कि वह इस अवसर को गंवाये नहीं।
नौकरी में भी बहुत मददगार होगा यहां का शनि।
धनु लग्न वालों के लिए तीसरे घर में शनि का प्रवेश होगा यात्राओं के लिए बहुत अच्छा होगा छोटे बहन भाइयों को जिनको परेशानी आ रही उनके लिए बहुत अच्छा होगा। धन आने के रास्ते खुलेंगे
मकर लग्न वालों के दूसरे घर में शनि का प्रवेश होगा। धन से आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी धन आने के रास्ते खुलेंगे। कुटुंब से मदद मिलेगी परंतु अलगाव की स्थिति भी हो सकती है। चेहरे पर थोड़ी मैच्योरिटी आ जाएगी।
कुंभ लग्न वालों के लग्न में ही शनि का प्रवेश होगा आ रही परेशानियों से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। जो सेहत की परेशानियों से जूझ रहे अब उन्हें राहत महसूस होने लगेगी। जिनकी मैरिड लाइफ में परेशानियां चल रही यहां शनि आने से वहां पर भी राहत की सांस मिलेगी।
मीन लग्न वालों के लिए 12वे घर में शनि का प्रवेश होगा । जो लोग विदेश यात्रा के लिए जाना चाहते उन लोगों के लिए काफी अच्छा समय क्योंकि यहां शनि लाभ का मालिक भी है बार में घर में आने से अधिक बढ़ जाएंगे धन आएगा, परंतु खर्चे भी साथ-साथ तैयार रहेंगे। हॉस्पिटल दवाइयों पर भी पैसा खर्च हो सकता है अगर कोई कोर्ट कचहरी के मामले हुए तो दिक्कतें भी हो सकती हैं।
Astrologer and Tarot Reader Dr. Shalini MUNJAL
Mob. : 9855153270