संघोलटाइम्स/नागपाल/चंडीगढ/27जनवरी,2023- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अम्बाला शहर पुलिस लाइन में तिरंगा फहराने के बाद अलग ही अंदाज में नजर आए। गृह मंत्री अनिल विज ने बसंत पंचमी के मौके पर भगवा रंग की डोर से आसमान की ऊंचाई तक अपनी पतंग पहुंचाई।
74वें गणतंत्र दिवस पर अम्बाला शहर में तिरंगा फहराने के बाद विज ने भगवा रंग की डोर से बसंत पंचमी के अवसर पर सुभाष पार्क में अपने भाई श्री कपिल विज के साथ पतंगबाजी की। बसंत पंचमी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाने की परंपरा है और गृह मंत्री अनिल विज ने भी बसंत पंचमी का जश्न मनाने के लिए अंबाला छावनी का सुभाष पार्क चुना और भगवा रंग की डोर से अपनी पतंग आसमान की ऊंचाइयों तक ले गए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका अमीर है तो सडक़ें अच्छी है, ऐसा नहीं है। सडक़ें अच्छी हैं तो अमेरिका अमीर है, सडक़े प्रगति का मार्ग है और इससे तरक्की होती है और देश आगे चलता है।
उन्होंने कहा कि अम्बाला में 40 किलोमीटर रिंग रोड के लिए राज्य सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपए की राशि और जारी की गई है। रोड के टेंडर हो चुके हैं और पहले चरण की रोड बनाने का वर्क भी अलॉट हो चुका है और बाकी रोड के टेंडर हो रहे हैं। जब यह सडक़ बनेगी तो इससे अम्बाला को बहुत लाभ होने वाला है। रिंग रोड से कई और सडक़े भी जुड़ रही है जिनमें अम्बाला-दिल्ली वाया शामली, अम्बाला से मोहाली, अम्बाला से कालाअम्ब जुड़ रही है। अच्छी सडक़े होना देश हित में है।
हमारे देश में वैक्सीनेशन पर क्रांतिकारी कार्य हुआ, नेजल वैक्सीन आ गई है : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे देश ने वैक्सीनेशन में क्रांतिकारी कार्य किया है, बाकी देशों में कारगर वैक्सीनेशन न होने की वजह से वहां कोरोना की चौथी लहर आई। हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत में वैक्सीन बनाई और अब नेजल वैक्सीन आ गई है और जो इसे लगाना चाहता, उसे लगाई जाएगी।