
550 साल प्राचीन मंदिर माता श्री जयंती देवी का सालाना मेला शनीवार 4 फरवरी और 5 फरवरी रवीवार तक
Sanghol Times/01-02-23/रविन्द्र भाटिया/नयागांव(मोहाली)
गांव मुल्लांपुर के पास गांव जयंती माजरी में शिवालिक की पहाडियो मे स्थित लगभग 550 साल पुराना माता जयंती देवी का मंदिर है जिसमे हर साल सालाना मेला 4 फरवरी से शुरू 5 फरवरी तक चलेगा । यह मेला बडे ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, यहां तरह –तरह के झूले तथा तरह-तरह के खिलोनो, श्रंगार, मिठाई तथा खाने पीने की सैंकडो दुकाने लगी हुई होती है । रवीवार को दोपहर को कुश्ति –दंगल होगा जिसमे पंजाब व हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल तथा चण्डीगढ के पहलवान हिस्सा लेंगे और शाम को माता की चौंकी लगाई जायेगी। लाखो की संख्या मे श्रध्दालु नतमस्तक होने आते है जिनके लिये रहने तथा लंगर की खास व्यवस्था की जाती है । नगर खेडा चैरिटेबल और वैलफेयर सोसाईटी छिन्ज और मेला प्रबंधक कमेटी जयंति द्वारा जानकारी देते हुऐ बताया कि 4 फरवरी को कुश्ति दंगल होगा जिसमें पहली झंडी का ईनाम आल्टो कार होगा, दुसरी झंडी का ईनाम ऐक लाख पांच हजार रूपये नगद का होगा तथा तिसरी झंडी का ईनाम 21 हजार रूपये नगद होगा । जिसमें पंजाब हरियाणा, देहली, राजस्थान व चण्डीगढ से आये पहलवान अपने दांव पेंच दिखायेंगे । इस बारे मे जानकारी देते हुऐ प्रधान जरनैल सिंह, सोमनाथ, सरपंच भाग सिंह, पुर्व सरपंच लखमीर सिंह, याद राम, देस राज आदी ने बताया है कि चण्डीगढ से हर 20 मिनट के बाद सी टी यू स्पेशल बस सेवा भी लगवाई गई है । करोना को देखते हुऐ हर श्रध्दालु को मास्क पहनना जरूरी होगा तथा सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जायेगा । मुल्लांपूर के थाना प्रभारी सतिन्द्रर सिंह ने बताया कि हमने मेले में हर तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।