Sanghol Times/पठानकोट/03 जनवरी,2023(रजनीश कालू) आज पठानकोट शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाशोत्सव पर भव्य विशाल शोभायात्रा डेरा जगत गिरी आश्रम के गद्दीनशीन श्री श्री स्वामी 108 गुरदीप गिरी जी महाराज जी की अध्यक्षता के बीच निकली गई। इस विशाल शोभायात्रा में जिला पठानकोट के इलाबा ज़िला गुरदासपुर की तहसील दीनानगर ,हिमाचल की तहसील इंदौरा, नूरपूर और जेएंडके के लखनपुर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए । यह शोभायात्रा हिमाचल प्रदेश के भदरोय स्थित डेरा से शुरू होकर ढांगू चोंक, शहीद भगत सिंह चोंक, ढांगू रोड़, पीर बाबा चोंक ,सलारिया चोंक ,बाल्मीकि चोंक, गांधी चोंक ,डाकखाना चोंक, गाड़ी आहता चोंक, मिशन चोंक से होते हुए एसडी ग्राउंड में जाकर सम्पन हुई। शोभायात्रा के रास्ते में विभिन्न धार्मिक समाजिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से खानपान के स्टाल लगाए गए थे वहीं कई संस्थाओं ने शोभायात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे। यात्रा समापन के दौरान स्वामी गुरदीप गिरी महाराज ने यात्रा में पुलिस सहयोग के किये डीएसपी एल एस रंधावा, एसएचओ डिवीजन 2 मनदीप सलगोत्रा, एसएचओ ममून रजनी बाला और प्रैस कवरेज़ के लिए प्रैस मीडिया क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू, श्वेता शर्मा, राज कुमार, नरिंदर निंदी, आलोक कुमार को सिरोपा पहनाकर सन्मानित भी किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लाल चन्द, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, पंजाब पर्यटक बोर्ड चेयरमैन विभूति शर्मा, डेरा महिला विंग अध्यक्ष सोमा अत्री ,पूर्व इंस्पेक्टर अवतार सिंह, डॉ एम एल अत्री आदि मौजूद थे ।