Sanghol Times/चंडीगढ़/09फरवरी/2023 – भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू से विचार-विमर्श के बाद भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश अध्यक्षा मीनू सेठी द्वारा अपनी नई टीम की घोषणा कर दी गई है।
मीनू सेठी द्वारा अपनी प्रादेशिक टीम के उपाध्यक्ष के पद मनीषा सूद, अम्बिका सहनी, राशि अग्रवाल, कंचन जिंदल, मनजोत कौर बुमराह, किरण शर्मा, एकता वोहरा को नियुक्त किया गया है। महासचिव के पद पर मनिंदर कौर को तथा सचिव के पद पर बलविंदर कौर, मोना कटारिया, अलका शर्मा, अलका कुमारी गुप्ता, रूपी कौर, मीनाक्षी विज, अंजना कटोच, अमनदीप कौर को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष के पद पर नीना जैन तथा कार्यालय सचिव के पद पर सोनिया शर्मा को नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया संयोजक के के पद पर हेम लता तथा प्रवक्ता के पद पर मीना सूद तथा नीरा अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
मीनू सेठी ने इस अवसर पर कहा कि यह सभी पार्टी में लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाती आई हैं और अब पार्टी ने इन्हें प्रदेश के महिला मोर्चा में नई जिम्मेवारी सौंपी है। यह सभी अपने-अपने इलाकों में पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु पूरी निष्ठा व लग्न से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करेगी।