
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
गाव की महिलाओं को दूषित जल पीने से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साफ पानी की जांच के लिए टिप्स व निशुल्क किटें दी गई
संघोल टाइम्ज/3मार्च 2023/शाहपुर कंडी/राहुल शर्मा
पंजाब सरकार की और से पूरे प्रदेश में लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने व दूषित पानी से होने वाली बीमारियेां के प्रति जागरूक करने के लिए जल सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग की और से एक्सीयन महेश कुमार की दिशानिर्देशानुसार, निकटवर्ती गाव कोट मट्टी में विभाग के एसडीओ संजीब सैनी की अध्यक्षता में गांव की आंगनवाडी सेटर में विशेष जागरूक वर्कशाप व अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभाग की महिला अधिकारियों की ओर से विशेष कार्यक्रम आयेाजित किया गया, जिसमें गांव की सरपंच पूनम देवी व अन्य गांव की महिलाएं विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में गांव की आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, ऐलीमैंटरी स्कूल से शिक्षक , छात्रायें, महिला पंच और गांव से आई महिलाओं ने विशेष रूप में भाग लिया। विभाग की ओर से आए हुए मंडल कोऑर्डिनेटर नीलम चौधरी,डीएलसी मैडम मनिंदर कौर , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार, ठाकुर भूपिंदर सिंह, मैडम मोनिका देवी , एसडीओ संजीब सैनी व अन्य ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य देने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को इस योजना के तहत प्रत्येक राजस्व गांव की पांच महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान टेस्ट किट दी जा रही है तथा साफ पानी की गुणवत्ता को परखने के लिए टिप्स भी दिए गए।
डीएलसी मैडम मनिंद्र कौर ,मंडल कोऑर्डिनेटर नीलम चौधरी , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार , मोनिका देवी, ठाकुर भूपेंद्र सिंह व अन्य ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में भी जल जीवन मिशन के तहत काम हो रहा है। इसी उद्देश्य के साथ महिलाओं को नमूनों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। भविष्य में यह तस्वीर और बेहतर होगी।
टीम ने पानी से होने वाली बीमारियों के बारे मे उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया तथा बताया कि स्वच्छ पानी पीने से इन बीमारियों से मिलेगी निजात । दस्त, हैजा, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, त्वचा कैंसर, दांतों में फ्लोरोसिस, हड्डियों का फ्लोरोसिस, किडनी में पथरी, पाचनतंत्र का खराब होना व अन्य बीमारियां दूषित जल के प्रयोग व पीने से होता है। डीएलसी मैडम मनिंदर कौर व उप मंडल इंजीनियर संजीव सैनी ने बताया कि किट से बारह तरह की जांच संभव है, जिससे फील्ड टेस्ट किट से पानी की समस्या और गुणवत्ता की की जा सकती हैं। किट से महिलाएं नल, कुंओं, हैंडपंपों,डीप बोर वैल, जल सप्लाई के पानी की जांच करेंगी। पीने के पानी में फ्लोराइड, आर्सेनिक जैसे घातक तत्वों की अधिकता पाए जाने पर जल विभाग उस जल स्त्रोत को बंद करने या फिर समस्या के समाधान के प्रयास करेगा। घर के कामों से लेकर खेत में पानी देने तक दिन भर पानी में डूबी रहने वाली ये महिलाएं अपने अस्तित्व को न गिने जाने के बावजूद प्रकृति के साथ किए गए अत्याचार का सबसे ज्यादा प्रभाव भुगत रही है.। वहीं पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं व स्कूली छात्राओं की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम , लघु नाटक व लोकगीत पेश किए गए। विभाग की और से आई हुई महिलाओं को उचित उपहार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच पूनम देवी, समाज सेवक सुरिंद्र कुमार, पूर्व सरपंच रधुनाथ सिंह, बलवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।