वर्ल्ड किडनी डे – किडनी की बीमारी को समय से रोकना जरूरी
Sanghol Times/बठिंडा/09 मार्च,2023/Jatinder Ghuman – वर्ल्ड किडनी डे पर किडनी की सेहत के बारे में जानकारी साझा करते हुए मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ जगतजीत सिंह ने बताया कि भारत में किडनी की बीमारी बहुत बढ़ गई है । अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसका इलाज काफी महंगा और मुश्किल हो सकता है । इसका इलाज बीमारी को होने से पहले ही रोकना समय की जरूरत है।
डॉ जगतजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उन्हें शुगर , ब्लड प्रेशर और पथरी की समस्या है तो उन्हें समय-समय पर रक्त परीक्षण करवाना चाहिए ताकि बीमारी का जल्द पता चल सके और बीमारी से बचा जा सके।
डॉ जगतजीत सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि हमें शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, तम्बाकू और बिना डॉक्टरी सलाह के दर्द निवारक दवाओं के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इससे किडनी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।
डॉ जगतजीत सिंह ने यह भी कहा कि बदलते मौसम के साथ अधिक तरल पदार्थ पीना किडनी की सेहत के लिए फायदेमंद होता है।