
संघोल टाइम्स/013-03-23/राजेश कुमार/चण्डीगढ/नयागांव (मोहाली)
ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल, नयागांव मोहाली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा बेबी शो मनाया गया। जिसमें कक्षा प्री- नर्सरी से लेकर दूसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर उन छात्रों की माताओं ने भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जैसे:- म्यूजिकल चेयर, मटकी रेस, चमच रेस, रस्साकसी, गतिविधि तथा मॉडलिंग के रैंप –शौ में भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त कुछ माताओं ने नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही टींस फोनिक्स क्लब तथा एक्यूपंक्चर के एक्सपर्ट डॉक्टर जसनीत तथा उनकी टीम द्वारा हेल्थ अवेयरनेस के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। स्कूल द्वारा अलग-अलग प्रकार के स्टॉल का आयोजन किया गया। 100% छात्रों तथा उनकी माताओं की उपस्थिति रही। 50 से अधिक महिलाओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रिटार्यड जनरल की पत्नी श्रीमती नरेंद्र बब्बू और श्रीमती दीपिका ने सभी महिलाओं को प्रेरणादायक कथा ज्ञान संपन्न भाषण दीया व उनको जागरूक किया । अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती गीता संधू जी ने सभी माताओं तथा मुख्य मेहमानों का धन्यवाद किया ।स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्रीमती मुकेश चौधरी जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों तथा सहायक स्टाफ की सराहना की ।