विश्व जल दिवस पर : जेडीएस एजुकेशन कालेज कोट में जल की बचत व संरक्षण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुया
स्टुडैंटस ने चार्टो के माध्यम से पानी की बचत का संदेश दिया। नैंसी प्रथम स्थान पर रही
संघोल टाइम्ज/22 मार्च 2023/शाहपुर कंडी/ राहुल शर्मा
निकटवर्ती जेडीएस एजुकेशन कालेज में कालेज की प्रिंसीपल डाक्टर मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस मनाया गया, जिसमें स्टुडैंटस व स्टाफ की और से जल बचत व संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के चेयरमैन रेवतीरमन महाजन विशेष तौर पर स्टुडैंटस का मार्गदर्शन करने शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले माता श्री सरस्वती देवी जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके, साक्षरता मिशन को आगे बढाने का प्रण लिया गया। विश्व जल दिवस पर कालेज की स्टुडैंटस की और से पानी की बचत व संभाल पर लघु नाटक, कविताएं, भाषण व चार्ट मेकिंग का कार्य किया गया। स्टुडैंटस ने अपने चार्टो के माध्यम से बताया कि जल है तो जीवन है, इसलिए हमें पानी की बचत जरूर करनी चाहिए। जरूरत अनुसार ही पानी का प्रयोग करना चाहिए। उन्होनें पीने वाली पानी की महत्वता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी की जब किल्लत होती है तो उस समय बचाया हुया पानी ही काम आता है। घर में कभी भी नलों को खुला मत छोडो तथा पाने वाली पानी को इमरतो के प्रयोग में न लाए। उन्होने बताया कि इस समय भूजल लगातार गिर रहा है, इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पानी की बचत व संरक्षण करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए। वहीं पर चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम स्थान पर , मानवी दूसरे तथा कामिनी तीसरे स्थान पर रही। कालेज प्रबंधन की और से प्रथम , दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले मेधावी स्टुडैंटस को स्मृति चिंह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डाक्टर मनीषा शर्मा, प्रो. पूजा भगत, प्रो. आशु शर्मा, प्रो. सीमा भगत, प्रो. रजनी, प्रो. नैंसी पठानियां, प्रो सुखविंद्र सिंह, प्रो. प्रिया जम्वाल, प्रो. गुरविंद्र सिंह, प्रो.साक्षी व अन्य उपस्थित थे।