
Haryana – हरियाणा की छोरियां भी किसी से कम नहीं –
मिस हरियाणा 2023 में दिखाएंगे जलवा
रजिस्ट्रेशन शुरू
Sanghol Times/30.03.2024/Nagpal/Chandigarh – – प्रोफियस इवेंट्स द्वारा आयोजित मिस हरियाणा ब्यूटी पेजेंट के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसमें 18 से 26 वर्ष तक की आयु की युवतियां भाग ले सकती हैं व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। स्मार्टेस्ट वुमन ऑफ चंडीगढ़, शैली तनेजा ने बताया कि, ऐसे मौकों पर युवतियों को सीनियर्स से सीखने का मौका मिलता है ताकि वह अपनी प्रतिभा को और निखार सकें व मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बना पाए।
मिस हरियाणा ब्यूटी पेजेंट के आयोजक, प्रोफियस इवेंट्स कंपनी के सी.ई.ओ संदीप जैन ने बताया कि, जूरी मेंबर्स में शामिल रहेंगे करण मेहरा, साक्षी परिहार, दीप्ति सिंधवानी, श्वेता चौहान, रमनीतू चौधरी और अन्य कई सितारे।